ये 10 फ़ोन मिल रहे हैं 10,000 रुपए के अंदर, Flipkart BBD Sale के डिस्काउंट का उठा लें फ़ायदा

फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा सेल, Flipkart Big Billion Days (BBD) Sale इस वर्ष 8 October से हो रहा है जो 15 October रहने वाला है। इस सेल में आपको स्मार्टफ़ोन के साथ-साथ सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य प्रॉडक्ट्स में भारी डिस्काउंट देखने को मिलता है। और आज आप ऐसे कुछ स्मार्टफ़ोन के बारे में जानने वाले हैं जो आपको Flipkart BBD Sale में दस हज़ार रुपए के अंदर मिल सकते हैं।

Best Smartphones under 10,000 Rupees

दस हज़ार के अंदर सबसे अच्छे फ़ोन जो आपको Flipkart BBD Sale में मिल सकते हैं, वो हैं Samsung Galaxy F13, moto g32, POCO M5 और भी अलग-अलग ब्रांड्स के फ़ोन आपको दस हज़ार के आस-पास मिल जाएँगे।

इस सेल में डिस्काउंट का अच्छे-से फ़ायदा लेने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड भी होना चाहिए। BBD Sale में सामान्यतः ICICI Bank, Axis Bank और Kotak Mahindara Bank के क्रेडिट कार्ड्स पर आपको Instant 10% Discount मिल जाएगा। तो अगर आपके पास इनमें से कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो आप अपने दोस्तों से माँगकर भी इस सेल में मिल रहे भारी डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।

आइए अब एक-एक कर देखते हैं उन सभी फ़ोन के बारे में जो आपको फ्लिपकार्ट BBD Sale में सिर्फ़ दस हज़ार के अंदर मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy F13 (₹8279)

सैमसंग का यह फ़ोन आपको 8 हज़ार रुपए के आस-पास मिल सकता है अगर आप क्रेडिट कार्ड से इसे ख़रीदते हैं। Samsung Galaxy F13 में आपको 50MP का triple camera सेटप देखने को मिलता है और 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy F13 Phone

यह फ़ोन आपको दो वेरीयंट में मिलता है, एक है 4GB RAM और 64 GB Storage और दूसरा है 8GB RAM और 128GB Storage. इन दोनों में आपको सिर्फ़ 1000 रुपए का अंतर देखने को मिलेगा, तो आपको जो भी अच्छा लगे उसे खरीद सकते हैं।

moto g32 (₹8,999)

Motorola का यह फ़ोन 8GB RAM और 128GB Storage के साथ आता है, जो आपको क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट के साथ 9,000 रुपए मिल मिल जाएगा। इसमें भी 50MP का कैमरा मिलता है और बैटरी 5000 mAh की।

Motorola g32 Phone

इस फ़ोन के सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको Android One मिलता है जो बिलकुल स्टॉक ऐंड्रॉड की तरह होता है। यानी इसमें आपको फ़ालतू के एप्स पहले ही इंस्टॉल नहीं मिलेंगे। इसके अलावा moto g32 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रॉसेसर का प्रयोग किया गया है, तो आपको performance भी काफ़ी अच्छी मिलने वाली है।

Realme C55 (₹8,999)

Realme का यह फ़ोन देखने में काफ़ी ज़बरदस्त है क्योंकि इसमें आपको mini capsule notch मिलता है जो iPhone के Dynamic Island की तरह दिखता है। इसके अलावा back-side में भी काफ़ी चमकदार दिखता है। 4GB RAM और 64GB Storage के साथ यह फ़ोन भी आपको 9 हज़ार में मिल जाएगा।

Realme C55 Phone

इस फ़ोन में 64MP का कैमरा मिलता है और यह 33W का fast-charging भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा 7.89mm के साथ यह काफ़ी slim phone भी है। Realme C55 का 8GB RAM और 128GB Storage वाला वेरीयंट भी उपलब्ध है, जो 4GB वाले से कुछ हज़ार महँगा है।

Redmi Note 12 (₹10,799)

रेडमी का यह फ़ोन 10 हज़ार के बजट से थोड़ा-सा ज़्यादा का ही है, लेकिन जो लोग पहले से रेडमी के फ़ोन इस्तेमाल करते आ रहे हैं उनके लिए Redmi Note 12 काफ़ी बढ़िया हो सकता है। इस फ़ोन में आपको 50MP का triple camera सेटप देखने को मिलता है। इसके अलावा 5000 mAh की बैटरी और 33W का fast-charging सपोर्ट जिससे आप अपने फ़ोन को काफ़ी जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

Redmi Note 12 Phone

POCO M5 (₹6,999)

अगर आपका बजट 7 हज़ार रुपए है तो POCO का यह फ़ोन आपके लिए अच्छा हो सकता है। इस फ़ोन के back-side में आपको feather-like texture मिलता है जो कई लोगों को अच्छा लग सकता है। POCO M5 में भी 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटप मिलता है। इसमें भी आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है और 18W का charging सपोर्ट करती है।

POCO M5 Phone

Motorola g14 (₹8,099)

मोटोरोला इस फ़ोन को इस बजट का सबसे पहला vegan leather design वाला फ़ोन बोलता है जिसमें आपको 50MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें आपको Dolby Atmos के साथ stereo speakers मिलते हैं और साथ में UFS 2.2 Storage भी।  4GB RAM और 128 GB Storage के साथ यह फ़ोन आपके लिए एक अच्छा फ़ोन हो सकता है अगर आपके usage सामान्य है।

moto g14 Phone

Infinix SMART 7 (₹5,939)

अगर आपका बजट सिर्फ़ 6 हज़ार रुपए हैं तो Infinix की ओर से आनेवाला यह फ़ोन आपके लिए अच्छा हो सकता है। 4GB RAM और 64GB Storage वाले इस फ़ोन में आपको 13MP का कैमरा मिलता है, 6000 mAh की बैटरी मिलती है और 6.6 inch की HD+ बड़ी स्क्रीन मिलती है।

Infinix SMART 7 Phone

यह फ़ोन सबके लिए नहीं है, ख़ासकर अगर आप गेमिंग वग़ैरह करते हैं तो बिलकुल भी नहीं। यह फ़ोन उनके लिए है जो सिर्फ़ calling और थोड़ा-बहुत YouTube और multimedia के लिए फ़ोन का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी बुजुर्ग के लिए एक स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो शायद यह फ़ोन आपके लिए अच्छा हो सकता है।

Redmi 12 (₹8,999*)

रेडमी का यह फ़ोन अभी हाल ही में लॉंच हुआ है जिसमें आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा के साथ काफ़ी crystal clear design में देखने को मिलता है। 4GB RAM और 128GB Storage के साथ इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है और Mediatek Helio G88 प्रॉसेसर के साथ यह सामान्य से ऊपर usage में भी अच्छे-से चल जाएगा।

Redmi 12 Phone

Motorola e13 (₹5,849)

मोटोरोला का यह फ़ोन आपको 6 हज़ार रुपए के अंदर देखने को मिलता है जो 2GB और 4GB RAM वेरीयंट में उपलब्ध है। इसमें आपको 13MP का dual camera सेटप देखने को मिलता है और 5000 mAh की बैटरी। इस बजट में यह फ़ोन सामान्य प्रयोग के लिए अच्छा हो सकता है।

moto e13

Samsung Galaxy F04 (₹5,849)

अगर आपको सैमसंग का ही फ़ोन ख़रीदना है और आपका बजट सिर्फ़ 6 हज़ार रुपए हैं, तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा हो सकता है। Galaxy F04 में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है, 13MP का dual camera मिलता है और कम क़ीमत में एक सामान्य-सा स्टाइलिश फ़ोन मिलता है। 4GB RAM और 64GB Storage के साथ यह फ़ोन भी सामान्य प्रयोग के लिए सही है।

Samsung Galaxy F04

इसे भी पढ़ें: Apple MacBook लैप्टॉप कितने दाम में मिलता है?

Leave a Comment