एप्पल कम्पनी का लैप्टॉप कितने का आता है? Price of Apple MacBook in India

Apple कम्पनी का स्मार्टफ़ोन यानी iPhone जितना लोकप्रिय है, उतना ही इसका लैप्टॉप भी popular है। इसे MacBook कहा जाता है जो दो वर्ज़न में आता है; एक है MacBook Air जो बेसिक कामों के लिए यूज़ होता है और दूसरा है MacBook Pro जो high-graphics वाले कामों जैसे video editing के लिए लोग यूज़ करते हैं। आइए जानते हैं कि Apple MacBook Pricing in India कितना है, और क्या आपको भी एक मैकबुक की ज़रूरत है भी या नहीं?

एप्पल कम्पनी का लैप्टॉप कितने का आता है?

एप्पल कम्पनी का लैप्टॉप 80 हज़ार रुपए से लेकर 2-3 लाख रुपए तक का आता है। अभी सबसे काम क़ीमत पर आपको 2020 मॉडल MacBook Air M1 मिलेगा, जो फ्लिपकार्ट पर लगभग 80,000 Rupees के आसपास है। इसके अलावा credit card और अन्य डिस्काउंट लगाकर आपको यह मैकबुक 70 हज़ार रुपए तक में भी मिल सकता है।

इस वर्ष 2023 में जो MacBook Air M2 launch हुआ है, उसका क़ीमत लगभग 1,25,000 रुपए है। यह 15 inch के स्क्रीन के साथ आनेवाला Apple का पहला लैप्टॉप है। बिलकुल इसी specifications के साथ 2022 का मॉडल 13 inch के स्क्रीन के साथ आपको लगभग 1,07,000 रुपए में मिल सकता है।

इसके अलावा MacBook Pro जो ख़ासकर video editing and other heavy tasks के लिए यूज़ किया जाता है, उसका latest version सबसे कम क़ीमत पर आपको लगभग 2 लाख रुपए का मिलेगा। MacBook Pro के भी कई models हैं, साथ ही अलग-अलग specifications हैं। तो आप जो भी मॉडल लेना चाहते हैं, pricing तो 3-5 लाख रुपए तक भी जा सकता है।

आप Apple के official website पर जाकर MacBook के सभी मॉडल को अच्छे-से देख सकते हैं कि किसमें आपको क्या-क्या specifications मिलता है। आप अपने लैप्टॉप से क्या-क्या काम करने वाले हैं, उसको देखते हुए आप MacBook Air और Pro में से जो भी ख़रीदना चाहते हैं वो ऑनलाइन और स्टोर से भी ख़रीद सकते हैं।

Apple MacBook सस्ते में कहाँ मिलेगा?

अगर आपको Apple MacBook Air और MacBook Pro सस्ते में चाहिए तो सबसे पहले आप Apple के official stores में पता कीजिए। अब तो भारत में भी official store खुल चुके हैं, इसके अलावा आप इनके third-party resellers के पास भी offers के बारे में पता कर सकते हैं।

साथ ही आप Flipkart पर भी MacBook Pricing चेक कर लीजिए। कई बार फ्लिपकार्ट में स्टोर से भी सस्ते में मैकबुक मिल जाता है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, फिर तो आपको instant discount भी मिल सकता है।

Flipkart पर जो Big Billion Days Sale आता है, उस समय तो सबसे ज़्यादा डिस्काउंट मिलता है। अगर आप इस festive season में मैकबुक ख़रीदने का सोच रहे हैं, तो यह बिलकुल ही सही समय है। MacBook Air M1 तो आपको 70 हज़ार रुपए से भी कम क़ीमत में इस सेल में मिल सकता है। तो एक बार आप फ्लिपकार्ट में ज़रूर चेक करें जब सेल चल रहा हो।

इसके अलावा कई बार Amazon पर भी Apple MacBook पर डिस्काउंट चल रहा होता है, तो आप वहाँ से भी मैकबुक खरीद सकते हैं।

साथ ही, Apple के official website पर भी कई बार education offer चल रहा होता है जहाँ पर आपको Apple MacBook पर भारी डिस्काउंट मिलता है। इस ऑफ़र में आपको डिस्काउंट तो मिलता ही है, साथ ही Apple का Wireless Earbuds (AirPods) भी बिलकुल फ़्री में मिलता है। तो एक बार आप वेबसाइट भी ज़रूर चेक करें, शायद आपको भी free AirPods मिल जाए।

इसे भी पढ़ें: MacBook में कौन-सा Video Editing Software चलता है?

Leave a Comment