मोबाइल में Saved Numbers Delete Kaise Kare? Delete Phone Contacts

अगर आप अपने फ़ोन का contact list चेक करेंगे तो शायद आपने भी 400-500 mobile number save करके रखे होंगे, लेकिन उनमें से कुछ 50-100 लोगों से ही आपका रेगुलर बातचीत होता होगा। इसी के साथ कई पुराने नम्बर तो अब बंद भी हो चुके होंगे। ऐसे में कई बार हमें अपने स्मार्टफ़ोन में Save Number Delete करने की ज़रूरत पड़ती है। और आज के इस लेख में आप यही जानेंगे कि Saved Contact Number Delete Kaise Kare?

Saved Number Delete Kaise Kare?

अपने मोबाइल में save किए हुए किसी भी नम्बर को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको Contact List ओपन करना है। लगभग सभी फ़ोन में ‘Contacts’ का एक आइकॉन होता है जहाँ से आप सभी contact numbers को देख सकते हैं।

  • अपने फ़ोन में Contacts एप्प ओपन करें जहाँ पर आपको सभी saved numbers दिखेंगे।
  • अब जो भी नम्बर आपको डिलीट करना है, उसको सेलेक्ट करें।
  • दाईं तरफ़ सबसे ऊपर आपको 3 बिंदुओं वाला एक ऑप्शन दिखेगा, उसमें टैप करें।
  • अब Delete या Delete Contact जो भी ऑप्शन हो, उसमें टैप करें।
  • एक warning message आएगा जिसमें आपको पूछा जाएगा कि क्या आप वाकई में यह नम्बर डिलीट करना चाहते हैं।
  • अब आपको Delete या Move to Bin जो भी ऑप्शन मिलें, उसमें टैप करें और वो नम्बर आपके फ़ोन से डिलीट हो जाएगा।

Phone Contacts Bulk Delete

कई बार ऐसी भी स्थिति आती है जब हमें एक ही साथ 50-100 contacts डिलीट करने होते हैं। लगभग सभी फ़ोन में आपको bulk delete का ऑप्शन मिल जाता है, साथ ही आप manually select करके भी एक ही साथ कई सारे नम्बर डिलीट कर सकते हैं।

Phone Contacts Delete Kaise Kare

  • अपने फ़ोन में Contacts एप्प ओपन करें।
  • अगर आपको Bulk Delete या Delete batch का ऑप्शन दिख रहा है, तो आप उसमें जाकर उन कॉंटैक्ट्स को सेलेक्ट करें जो आपको डिलीट करना है।
  • कई फ़ोन में contacts को direct select कर सकते हैं, और फिर delete के ऑप्शन पर क्लिक कर सभी selected contacts को डिलीट कर सकते हैं।
  • Delete ऑप्शन पर क्लिक करने पर यहाँ पर भी आपको एक warning message देखने को मिलेगा, जिसमें आपको confirm करना है कि आप वाकई में नम्बर को डिलीट करना चाहते हैं।
  • इस तरह आप काफ़ी आसानी से अपने फ़ोन से saved contacts को डिलीट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नए फ़ोन में Contacts Save कैसे करें?

Leave a Comment