मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करें? Download Gboard & Google Indic Keyboard

जब भी हम कोई नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदते हैं और उसमें कुछ टाइप करना चाहते हैं, तो पहले से सिर्फ़ English keyboard सेट आता है। लेकिन अगर आपको हिन्दी (देवनागरी लिपि) में टाइपिंग करना है, तो आपको अलग से कोई एप्प डाउनलोड करने की ज़रूरत होती है। लेकिन आज के इस लेख में बिना किसी एप्प डाउनलोड किए ही आप अपने स्मार्टफ़ोन में हिन्दी टाइपिंग करने का ट्रिक सीखने वाले हैं।

जितने भी Android smartphone आजकल लॉंच होते हैं, लगभग सभी में Google के कुछ एप्स पहले से ही इंस्टॉल आते हैं। उनमें से एक एप्प Gboard भी है, जिससे आप अपने फ़ोन में टाइपिंग कर पाते हैं। तो आज हम इसी पहले ही इंस्टॉल एप्प में ही कुछ सेटिंग्स करके अपने मोबाइल से हिंदी टाइपिंग करना सीखेंगे।

Mobile me Hindi Typing Kaise Kare?

मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में कहीं भी टाइप करने के लिए कीबोर्ड ओपन करें। अधिकतम Android Phones में पहले से ही Gboard App इंस्टॉल आता है, जो Google का अपना कीबोर्ड एप्प है। आप जैसे ही किसी भी एप्प में टाइप करने के लिए कीबोर्ड ओपन करेंगे तो Gboard ही ओपन होगा अगर आपके फ़ोन में पहले से ही यह एप्प है।

  • Gboard कीबोर्ड ओपन करने पर सबसे ऊपर आपको Settings का icon दिखेगा।
  • सेटिंग्स के आइकॉन पर टैप करने पर सबसे पहले आपको Languages का ऑप्शन मिलेगा।
  • Languages पर टैप करने के बाद आपको Add keyboard पर क्लिक करके Hindi (India) सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको ‘abc—हिन्दी‘ या ‘Hindi‘ में से कोई एक ऑप्शन चुनना है।

Mobile Hindi Typing

  • अगर आप अंग्रेज़ी के alphabet में टाइप करने उसे हिन्दी में बदलना चाहते हैं, तो सबसे पहला वाला ऑप्शन (abc—हिन्दी) सेलेक्ट करें।
  • और यदि आप कीबोर्ड में हिन्दी के अक्षर चाहते हैं, तो दूसरे ऑप्शन (Hindi) को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद Done पर टैप करते ही आपके Gboard में हिन्दी कीबोर्ड आ जाएगा।
  • अब आप किसी भी एप्प में टाइपिंग करने के लिए कीबोर्ड ओपन करेंगे तो Spacebar में थोड़े देर के लिए प्रेस किए रहेंगे तो आपको Language बदलने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप ‘हिन्दी’ सेलेक्ट करके काफ़ी आसानी से हिन्दी में टाइपिंग कर सकते हैं।

Google Indic Keyboard से हिन्दी टाइपिंग कैसे करें?

अगर आपके फ़ोन में Gboard एप्प पहले से इंस्टॉल नहीं है, तो सबसे पहले इसे डाउनलोड करने का प्रयास कीजिए और फिर ऊपर बताए गए प्रॉसेस के माध्यम से आप भी अपने मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कर सकेंगे। किसी कारणवश अगर आपके फ़ोन में Gboard एप्प काम नहीं करता है, तो आप Indic Keyboard App Download कर सकते हैं। इसके माध्यम से भी आप हिन्दी टाइपिंग के ऑप्शन को सेट कर सकते हैं।

Google Indic Keyboard भी गूगल के द्वारा ही बनाया गया एक एप्प है, लेकिन लगता है गूगल ने इसे अभी Play Store से हटा दिया है। आप किसी दूसरे वेबसाइट से भी डाउनलोड करके इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर पर कई दूसरे भी इस नाम के कीबोर्ड आपको मिल जाएँगे, तो उनको भी डाउनलोड करके आप हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं।

यदि इनमें से कोई ट्रिक आपके फ़ोन में काम नहीं कर रहा है, तो आप Google Play Store पर जाकर Hindi Typing सर्च करें। आपको कई सारे अलग-अलग कीबोर्ड एप्स मिल जाएँगे। किसी भी एप्प को इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग का ऑप्शन सेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कम्प्यूटर में हिन्दी टाइपिंग करने का सॉफ़्टवेयर

Leave a Comment