भाई या बहन की शादी में दोस्तों के आने से शादी के उत्सव में एक अलग की रौनक आ जाती है. सभी दोस्त एक साथ मिलकर शादी का आनंद लेते हैं, शादी में नाचते, गाते और खूब मस्ती करते हैं. हम सभी अपनी भाई-बहन की शादी में अपने दोस्तों को बुलाने के लिए उन्हें विवाह पर निमंत्रण पत्र लिखते हैं. तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि भाई के विवाह पर मित्र को निमंत्रण पत्र कैसे लिखें?
भाई के विवाह पर मित्र को निमंत्रण पत्र
पता- …………………
दिनांक- ………………
प्रिय मित्र अरुण,
सप्रेम नमस्ते,
तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का शुभ-विवाह अगले महीने (अप्रैल) की बीस तारीख को होना तय हुआ है. दिनांक- 18/04/2022 (सोमवार) को शुभ-लगन और 20/04/2022 दिन बुधवार को शुभ-विवाह का कार्यक्रम होगा. बारात हमारे निवास स्थान गोरखपुर से पटना के लिए संध्या 5 बजे प्रस्थान करेगी.
मेरी होने वाली भाभी काफी सुन्दर और पढ़ी-लिखी है. उन्होंने टीचर ट्रेनिंग कर रखा है, और वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. उसके साथ ही सरकारी शिक्षक के लिए होनी वाली परीक्षा, टेट एग्जाम की तैयारी कर रही है. पढाई के साथ ही मेरी भाभी को अच्छी-अच्छी डिश भी बनानी आती है.
तो इस ख़ुशी के शुभ अवसर पर आने के लिए मैं तुम्हें सपरिवार निमंत्रित कर रहा हूँ. कृपया करके शादी के एक-दो दिन पहले ही आ जाना और शादी की तैयारी करने में मदद करना. आशा करता हूँ कि तुम हमारे निमंत्रण का आदर करोगे, और शादी में सपरिवार शामिल होंगे. चाचा जी और चाची जी को मेरा प्रमाण कह देना.
तुम्हारा प्यारा दोस्त
राहुल
बड़े भाई के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए
पता- पटना
दिनांक- 27-03-2022
प्रिय मित्र मोनू,
नमस्ते,
तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय होगा गया है. शुभ-विवाह अगले महीने (अप्रैल) की अठारह तारीख को होनी निश्चित हुई है. दिनांक 16/04/2022 को लगन, हल्दी की रस्म होगी और 18/04/2022 को शुभ-विवाह होगा. बारात हमारे घर से संध्या 6 बजे सीवान के लिए प्रस्थान करेगी. मेरी भाभी का घर सीवान जिले के मुख्य शहर में स्थित है.
तो इस शुभ अवसर पर तुम्हें और तुम्हारे सपरिवार को निमंत्रित करता हूँ. कृपया तुम शादी से कुछ दिन पहले ही आ जाना, शादी में हमलोग खूब डांस और मस्ती करेंगे. आशा करता हूँ कि तुम हमारे निमंत्रण का आदर करोगे.
तुम्हारा प्यारा मित्र
मोहित
Bhai ke Vivah par Patra Lekhanइसे भी पढ़ें: स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र