अपने ब्लॉग वेबसाइट पर US Traffic कैसे लाएँ? High Earning Traffic for AdSense

अगर आपका एक ब्लॉग वेबसाइट है और आप Google AdSense से कमाई करते हैं, तो earning increase करने का एक काफ़ी अच्छा तरीक़ा है कि आप अपने वेबसाइट पर अमेरिका से विज़िटर्स लाएँ। USA में CPC और RPM भारत की तुलना में कई गुना अधिक होता है, तो अमेरिका से अगर रोज़ाना आपके साइट पर एक-दो हज़ार लोग भी आते हैं तो आप काफ़ी अच्छा-ख़ास कमाई कर सकते हैं। जितना भारत के विज़िटर्स से आपको एक महीने में कमाई होगी, उतने पैसे आप एक दिन में भी कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अपने ब्लॉग वेबसाइट पर USA Traffic कैसे लाएँ?

Website par USA Traffic Kaise Laye?

  • अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अमेरिका का ट्रैफ़िक लाने के लिए सबसे पहले आपको Google Search Console पर अपने वेबसाइट को जोड़ना है।
  • अगर आप सर्च कंसोल में साइट जोड़ना नहीं जानते हैं, तो सर्च कंसोल पेज ओपन करने के बाद आपको Start Now बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद URL prefix के ऑप्शन पर आपको अपने वेबसाइट का लिंक डालना है, जैसे https://www.zedhindi.com और Continue पर क्लिक करना है।
  • अब यह वेबसाइट आपका है या नहीं, ownership verify करने के लिए गूगल आपको चार-पाँच ऑप्शन देता है जिसमें से HTML tag वाला ऑप्शन सबसे आसान है।
  • इसमें आपको एक कोड मिलता है, जिसे copy करके अपने वेबसाइट के Theme editor में जानकर header.php सेक्शन में <head></head> टैग के बीच में paste करना होता है। उसके बाद आपको सर्च कंसोल में आकर HTML tag ऑप्शन के नीचे दिए हुए Verify बटन पर क्लिक करना है। और इस तरह आपका साइट सर्च कंसोल से जुड़ जाता है।
  • अब Google Search Console पर लॉगिन करने के बाद बाईं तरफ़ आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें से आपको Legacy tools and reports पर क्लिक करके International targeting पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको Country पर क्लिक करके Target users in के बग़ल के ऑप्शन पर United States सेलेक्ट करना है।
  • और इस तरह अब गूगल आपके वेबसाइट के आर्टिकल्स को अमेरिका के लोगों को भी दिखाएगा, और आपके साइट पर high revenue वाले विज़िटर्स आएँगे जिससे आपकी कमाई काफ़ी बढ़ सकती है।

ब्लॉग वेबसाइट की कमाई कैसे बढ़ाएँ?

ब्लॉग वेबसाइट से कमाई बढ़ाने का सबसे आसान तरीक़ा यही है कि आपके वेबसाइट पर USA और UK के लोग आएँ। और इसके लिए आपको सर्च कंसोल पर International targeting सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप Google Trends जैसे प्लाट्फ़ोर्म का यूज़ करके यह जान सकते हैं कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में क्या ट्रेंडिंग चल रहा है, और आप उन टॉपिक्स पर आर्टिकल लिख कर अपने साइट पर अगर पोस्ट करते हैं तो वहाँ से भी आपको US Traffic मिल सकता है।

इसके साथ ही अगर आप भारत के लोगों को ही टार्गेट कर earning increase करना चाहते हैं, तो फिर आपको ऐसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखने होंगे जिसमें CPC और RPM high होता है। जैसे कि finance, cars, marketing, crypto, etc.

इसे भी पढ़ें: Blogging से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Leave a Comment