CEO Kaise Bane? CEO ke Liye Qualification, Salary (Chief Executive Officer)

सभी छोटी-बड़ी कंपनी में सीईओ (CEO) का पोस्ट होता है. सीईओ कंपनी का उच्च रैंक का अधिकारी होता है, कंपनी की पूरी जिम्मेदारी सीईओ के हाथ में होता है. तो आज हम जानेंगे CEO Kaise Bane? के बारे में. CEO Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

CEO Kya Hota Hai? 

सीईओ किसी कंपनी या संस्था का मुख्य अधिकारी होता है. CEO का फुल फॉर्म Chief Executive Officer होता है. हिंदी में इसे ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी’ के नाम से जाना जाता है.

कंपनी की विकास से जुडी सभी फैसले सीईओ को लेना होता है, जैसे कपंनी का विकास कैसे होगा, लाभ कैसे होगा, इसका मार्केटिंग कैसे करना है आदि.

CEO Kaise Bane?

  • सीईओ (CEO) बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सेसिटी से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Graduation) पास करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद दो वर्ष का एमबीए कोर्स (MBA) करना होगा.
  • एमबीए कोर्स करने के बाद किसी कंपनी में सीईओ पोस्ट की नौकरी के लिए आवेदन करना होगा.
  • सीईओ का पोस्ट डायरेक्ट नहीं मिलता है.
  • अनुभव एवं Promotion के द्वारा सीईओ का पद मिलता है.
  • इस पोस्ट को पाने के लिए किसी कंपनी में कुछ समय तक कार्य करना होगा.
  • अधिकांश कम्पनियाँ प्रमोशन के द्वारा सीईओ की भर्ती करती है.
  • कम्पनी के Board of Director को आपका काम जब पसंद आता है, तब कंपनी के डायरेक्टर सीईओ पद में प्रमोशन करती है.

CEO ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th पास हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए कोर्स (MBA) किया हो.
  • सीईओ बनने के लिए MBA Degree होना अनिवार्य है.

सीईओ बनने के लिए गुण 

  • उम्मीदवार को कंपनी चलाने का ज्ञान होना चाहिए.
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
  • कर्मचारियों को एकजुट करके रखने का गुण होना चाहिए.
  • संस्था या कंपनी के लिए बड़े फैसले, निर्णय लेने का गुण हो.
  • विनम्र भाव होना चाहिए.
  • लोगों को प्रोत्साहित एवं आकर्षित करने के गुण हो.

 

CEO ki Salary Kitni Hoti Hai? 

सीईओ की सैलरी प्रतिमाह 20 लाख रूपये से करोड़ रूपये तक होती है. सीईओ की सैलरी कंपनी पर निर्भर करती है. जितनी बड़ी कंपनी होती है, उतनी अच्छी सैलरी मिलती है. सभी कंपनी में सीईओ का सैलरी अलग-अलग होता है. कंपनी की वार्षिक आय पर सीईओ की सैलरी  निर्भर करती है.

इसे भी पढ़ें- गूगल (Google) में जॉब कैसे पायें? Google Job Qualification and Salary

Leave a Comment