Clubhouse App Kya Hai? Clubhouse App Download Kaise Kare?

कोरोना महामारी के कारण 80% लोग घर बैठे काम करने लगे हैं। Zoom App की मदद से लाखों विद्यार्थी Online पढ़ाई कर रहे हैं और लोग अपनी Office की मीटिंग भी इसमें ही करते हैं। तो आज की इस लेख में हम इस तरह के एक सोशल मीडिया एप के बारे में बात करने वाले हैं, जिसका नाम  Clubhouse App है।

Clubhouse App जो इन दिनों Social Media में काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहा है। Elon Musk के एक Tweet ने इस App को और भी ज्यादा Popular बना दिया। ये App साल 2020 में लॉन्च किया था। लेकिन उस समय से ज्यादा चर्चा इस एप की अभी हो रही है। तो चलिए जानते हैं कि Clubhouse App Kya Hai? Clubhouse App Download Kaise Kare?

Clubhouse App को अभी तक 24 लाख से अधिक बार download किया जा चुका है। जिसमें से जनवरी महीने में 13 लाख से अधिक बार इस एप को Download किया गया है। अगर हम भारत की बात करें तो 12,000 बार इस App को Download किया गया जा चुका है।

Clubhouse App Kya Hai?

Clubhouse App एक प्रकार का  Audio Based Social Network Platform है, जिसमें आप दो या दो से अधिक लोगों से लाइव Audio चैट कर सकते हैं, और दूसरो की बाते भी सुन सकते हैं। इस App का इस्तेमाल करने के लिए Invite Link लेना बहुत ही जरूरी है अगर आपको Audio चैट में Join होना है तो आपको सबसे पहले अपने दोस्तों से invite लिंक लेना होगा। उसेक बाद ही Club में होने वाली बातों को सुन सकते हैं। और बात भी कर सकते हैं।

Clubhouse App Kisne Banaya Hai? Clubhouse App को Google में काम कर चुके  Rohan Seth और  Paul Davison’s ने बनाया है। एक इंटरव्यू से पता चला है कि इस App की वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से अधिक है।

Clubhouse App Privacy

जब बात Social Media Apps की आती है तब-तब लोगों के मन में एक ही सवाल आता है, Privacy कैसी है? लेकिन Clubhouse app की Privacy बहुत ही अच्छी है ये app आपके किसी भी डाटा को सर्वर पर Save नहीं करता हैं। कोई भी व्यक्ति बिना आपके मर्जी से आपका डाटा को निकाल नहीं सकता हैं। अगर आप अपना Password भूल जाते हैं तो आप अपनी डाटा को निकाल नहीं सकते है । ये App पूरी तरह से Secure है।

Clubhouse App Elon Musk Twitter

Elon Musk ने अपने एक interview के दौरान इस App का नाम लिया था। साथ ही Tweet कर के भी इस App को अच्छा बताया। जिसके कारण इस App की यूजर की संख्या और बढ़ गई।

इसे भी पढ़े: DigiBoxx Kya Hai?

Clubhouse App Download Kaise Kare?

  • सबसे पहले App Store को Open करें।
  • उसके बाद Search box में Clubhouse लिख कर सर्च करें।
  • अब आपको Download के Option में क्लिक कर के Download कर लेना है।

Clubhouse App Me Account Kaise Banaye?

इस App को सभी लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस App का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी दोस्त को जो इस App को पहले से इस्तेमाल कर रहा है। उससे Invite मिलने पर ही आप इसमे Account  बना सकते हैं। sing up करने के लिए आपको अपना E-mail Id या अपना Mobile Number डाल के Account बना सकते हैं।

तो आशा करते है कि Clubhouse App Kya Hai? Clubhouse App Download Kaise kre? इसके बारे में पता चल गया होगा। अगर आपके मन में इस App को लेकर कोई भी सवाल है तो आप नीचे Comment Box में हमें बता सकते हैं। तो मिलते है एक नये लेख के साथ तब तक के लिए धन्यवाद !

Leave a Comment