कंपनी सेक्रेटरी (CS) क्या होता है? Company Secretary Kaise Bane? Company Secretary ke Liye Qualification (CS Course in Hindi)

CS का फूल फॉर्म Company Secretary (कंपनी सेक्रेटरी) होता है. जो किसी निजी क्षेत्र की कंपिनयों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों का एक उच्च पद है. कंपनी सेक्रेटरी एक बहुत हीं सम्मानजनक एवं उच्च पद की जॉब है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Company Secretary Kya Hota Hai? तो आज हम बात करेंगे कि कंपनी सेक्रेटरी, CS Kya Hota Hai? Company Secretary Kaise Bane? 

Company Secretary (CS) Kya Hota Hai?

कंपनी सेक्रेटरी किसी सरकारी/निजी कंपनी का सचिव होता है. Company Secretary को संक्षिप्त में CS कहा जाता है. कंपनी सेक्रेटरी यानि सीएस का पद सभी बड़ी-बड़ी सरकारी, निजी कंपनियों में होता है. कुछेक छोटी कंपनियों में भी कंपनी सेक्रेटरी का पद होता है.

कंपनी सेक्रेटरी का पद सीईओ (CEO) से उच्च स्तर का होता है. इनका काम कम्पनी का संचालन, प्रबंधन, विकास करना होता है. किसी भी कम्पनी की तरक्की में कम्पनी सेक्रेटरी की अहम् भूमिका होती है. कंपनी सेक्रेटरी कंपनियों में मुख्य प्रशासनिकअधिकारी (Chief Administrative Officer) होते है, जो लीगल एक्सपर्ट के तौर पर कार्य करते हैं.

कंपनी सेक्रेटरी का काम क्या होता है?

  • एक कंपनी सेक्रेटरी को कम्पनी का संचालन, प्रबंधन और विकास करना होता है.
  • इनका मुख्य कार्य है बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर्स को असिस्ट यानि सहायता करना एवं सलाह देना.
  • कंपनी के कानूनी एवं गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित रखना.
  • बोर्ड मीटिंग्स को आयोजित करना एवं क्लाइंट को संभालना.
  • कंपनी को लीगल मैटर में असिस्ट करना.
  • कंपनी के डायरेक्टर को सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना.

Company Secretary Job Kaise Paye?

कंपनी सेक्रेटरी (CS) जॉब पाने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी कोर्स (CS Course) करें.कंपनी सेक्रेटरी कोर्स करने के बाद किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में सीएस पोस्ट के लिए अप्लाई करें. अप्लाई करने के बाद कंपनी Interview और Skill Test  के लिए बुलाएगी. इंटरव्यू के बाद कंपनी जॉब देगी.

CS Course in Hindi

कंपनी सेक्रेटरी कोर्स 3  तरह का होता है,

  1. फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course)
  2. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Executive Course)
  3. प्रोफेशनल प्रोग्राम (Professional Programme)

Foundation  Course

12वीं के बाद Company Secretary Course का फाउंडेशन प्रोग्रम में प्रवेश मिलता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए बारहवीं पास करने के बाद ICSI (इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया) द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा और अच्छे अंकों में प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. और फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लेना होगा.

Executive Course

फाउंडेशन कोर्स करने के बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्रम कर सकते हैं. अगर आपके पास Graduation Degree है, तो बिना फाउंडेशन कोर्स किये, एग्जीक्यूटिव कोर्स  में प्रवेश ले सकते हैं.

Professional Programme

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी का प्रोफेशनल प्रोग्राम में दाखिला मिलता है.

कंपनी सेक्रेटरी का कोई भी Course/programme करने के बाद किसी भी कंपनी में company secretary (CS) के लिए आवेदन करें. समय-समय पर कई कम्पनियाँ, कंपनी सचिव की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सीएस जॉब सूचना निकालती है. जब कंपनी सेक्रेटरी रिक्रूटमेंट सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.

Company Secretary ke Liye Qualification .

  • उम्मीदवार ICSI संस्थान से Company Secretary Course किया हो.
  • उम्मीदवार कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का Foundation programme/ Executive Programme/ Professional Programme किया होना चाहिए.

Company Secretary, CS ka Salary Kitna Hai?

कंपनी सेक्रेटरी का  शुरूआती सैलरी 40,000 से 70,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है. विभिन्न कंपनियों में कंपनी सेक्रेटरी का सैलरी अलग-अलग होता है. विदेशी कम्पनियों में कंपनी सेक्रेटरी का वेतन महीने का  एक लाख रूपये तक होता है.

Company Secretary Kaise Bane?

  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें.
  • 12वीं पास करने के बाद ICSI संस्थान से Company Secretary Course करें.
  • कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का Foundation programme/ Executive programme/ Professional programme कोर्स करें.
  •  सीएस कोर्स करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी के लिए अप्लाई करें.
  • समय-समय पर विभिन्न कम्पनियाँ, कंपनी सेक्रेटरी की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु जॉब notification जारी करती है.
  • जब कोई कंपनी Company Secretary Recruitment सूचना निकालती है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • स्किल टेस्ट में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है.
  • Interview पास करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंपनी सेक्रेटरी (CS) पद में होता है.

इसे भी पढ़ें- गूगल में जॉब कैसे पाए? Google me Job ke Liye Qualification

Leave a Comment