सबसे ज्यादा सैलेरी वाली नौकरी Top Highest Paying Jobs in India

हम सभी एक अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी (Highest Paying jobs) पाना चाहते हैं. कई ऐसी पद (पोस्ट) है, जिनमें सैलरी अच्छी होती है. हम सभी के मन में एक सवाल होता है कि सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन-सी है? सबसे ज्यादा सैलरी किस डिपार्टमेंट में मिलती है.तो आज हम बात करेंगे, सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी, Jobs के बारे में. Top Highest Paying Jobs in India.

Top Highest Paying Jobs in india

भारत की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी की सूची में कई डिपार्टमेंट की पोस्ट आती है. जैसे- आईएएस (IAS), वकालत (Law), Charted Accountant, इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax officer). इन सभी विभाग, पोस्ट की सैलरी काफी अच्छी-खासी होती है. ये सभी पोस्ट सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी की सूची के अंतर्गत आती है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS Officer)

सबसे ज्यादा सैलेरी वाली नौकरी की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है IAS पोस्ट की नौकरी आती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा (IAS Exam) पास करने के बाद रैंक के आधार पर IAS, IFS और IPS आदि अन्य उच्च पोस्ट की नौकरी मिलती है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा क्षेत्र की नौकरी काफी जिम्मेदारी वाली होती है. आईएएस उच्च पोस्ट की जॉब है. इस पोस्ट की जॉब पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि आईएएस भर्ती परीक्षा, सिवल सर्विस एग्जाम काफी कठिन होता है. आईएएस की नौकरी काफी जिम्मेदारी वाली होती है, तो इस पोस्ट की सैलरी भी ज्यादा होती है. एक IAS, IPS, IFS का सैलरी सभी भत्ते को मिलाकर महीने के करीब 2 लाख रूपये तक मिलती है.

इतना ही नहीं इनको सरकार की तरफ से सरकारी गाड़ी, सरकारी घर,  ड्राइवर और आईएफएफ को विदेश जाने का भी मौका भी मिलता है. हालांकि इस परीक्षा को पास करना कोई आसान बात नहीं होती है. इसलिए इंडिया में ज्यादातर लोग आईएएस बनने का सपना तो देखते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम लोग ही अपने सपने को पूरा कर पाते हैं. और इसका कारण है आईएएस एग्जाम का सिलेबस का बहुत बड़ा होना.

वकील (Lawyer)

अगर आप वकील बन जाते हो, तो आपको कभी पैसे के लिए दूसरों के पास नहीं जाना पड़ेगा. बशर्ते आप एक काबिल वकील हों. वकालत एक ऐसा प्रोफेशन है, जहाँ आप किसी के नीचे काम नहीं करते. आप खुद अपना बॉस होते हैं.

आप दो तरह से वकालत कर सकते हैं. एक तो बारहवीं पास के बाद और दूसरा Graduation पास करने के बाद. अगर आप 12वीं के बाद कानून की पढाई (Law Course), करेंगे तो आपको 5 वर्ष का समय लगेगा. लेकिन अगर आप  ग्रेजुएशन के बाद लॉ की पढाई करना चाहते हैं, तो मात्र 3 वर्ष का LLB Course करना होगा. तीन साल कानून की पढाई करने के बाद वकालत का काम करेंगे.

Charted Accountant (CA)

आजकल किसी भी कंपनी को उनके टैक्स मैनेजमेंट, वित्तीय लेखा और बैंकिंग सलाह के लिए एक charted accountant की जरूरत पड़ती हीं है. शुरुआत में इनका वार्षिक सैलरी करीब 5 लाख रूपये होता है. लेकिन जैसे-जैसे अनुभव होता है, सैलरी में बढ़ोतरी होता है. वार्षिक सैलेरी बढ़ के करीब 80 लाख तक हो सकता है. चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको कॉमर्स में 12th करने के बाद CPT exam को पास करना होगा. जो की काफी कठिन परीक्षा होता है.

Income Tax Officer

इनकम टैक्स ऑफिसर का सैलरी 70 हजार से 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक होता है. सैलरी के अलावे कई प्रकार की भत्ते, सुविधाएँ मिलती है. जैसे- सरकारी गाड़ी, ईंधन, सिम कार्ड आदि. इसके साथ हीं इसमें प्रमोशन के द्वारा commissioner का पद भी हासिल कर सकते हैं. इनकम टैक्स ऑफिसर पोस्ट की नौकरी में न सिर्फ ज्यादा सैलरी पाएंगे. बल्कि समाज में काफी सम्मान भी बढ़ जाएगी. लेकिन Income Tax Officer पोस्ट की नौकरी पाने के लिए सबसे पहले SSC CGL Exam पास करना होगा. एसएससी सीजीएल एग्जाम पास करने के बाद ही इस पोस्ट की जॉब मिलती है.

इसे भी पढ़ें- जज (Judge) कैसे बने?

Leave a Comment