कम्प्यूटर के घटक, भाग एवं कार्य: Basic Parts of Computer in Hindi

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं, जो कई अवयवों या घटकों से मिलकर बना हुआ है. साधारण भाषा में कहा जाए तो कंप्यूटर कई घटकों / अवयवों (elements) का समूह होता है, जो आपस में एक-दुसरे से मिलकर किसी विशिष्ट कार्य को पूर्ण करते हैं. यानि कंप्यूटर एक सिस्टम है, जो कई घटकों का समूह है. तो आज आप जानेंगे कंप्यूटर प्रणाली के घटकों के बारे. Computer ke Ghatak in Hindi

कंप्यूटर की परिभाषा 

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो इनपुट किये गए डाटा/सूचनाओं को प्रोसेसिंग करके आउटपुट करता है और डाटा स्टोरेज करके भी रखता  है. जैसे- यूजर कीबोर्ड, माउस के द्वारा डाटा को इनपुट करता हैं, उस इनपुट किये गये डाटा को कंप्यूटर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की मदद से प्रोसेसिंग करता है और उसे आउटपुट करता है. इसके अलावे डाटा को स्टोरेज भी करता है.

कंप्यूटर के भाग कौन-कौन से हैं?

  • मॉनिटर
  • कीबोर्ड
  • माउस
  • सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • स्पीकर

कंप्यूटर के घटक

  • इनपुट यूनिट (Input Unit)
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
  • स्टोरेज यूनिट (Storage Unit)
  • आउटपुट यूनिट (Output Unit)

Computer ke Ghatak in Hindi

इनपुट यूनिट (Input Unit)

कीबोर्ड (Keyboard) और माउस (Mouse) कंप्यूटर के इनपुट यूनिट है. ये इनपुट यूनिट यूजर यानि कंप्यूटर का प्रयोग करने वाले से data और निर्देश (instructions) को ग्रहण करते हैं, और उस डाटा को प्रोसेस करने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को भेज देता है. यानि इनपुट यूनिट का मुख्य कार्य किसी भी डाटा या निर्देश को ग्रहण करना और प्रोसेसिंग के लिए भेजना है.

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit/ CPU)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इनपुट यूनिट द्वारा भेजे गए डाटा, निर्देश को प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट के लिए आउटपुट यूनिट (output unit) को भेज देता है. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट डाटा को प्रोसेस करने से पहले निर्णय लेता है कि कौन-सी डाटा, निर्देश अर्थमैटिक यूनिट द्वारा और कौन सी डाटा लॉजिकल यूनिट द्वारा सम्पादित होगी.

स्टोरेज यूनिट (Storage Unit)

स्टोरेज का मतलब संग्रहण होता है. स्टोरेज यूनिट में दो प्रकार के स्टोरेज होते हैं,

  • स्थायी स्टोरेज (Permanent Storage)
  • अस्थायी या तात्कालिक स्टोरेज (Temporary Storage)

स्थायी स्टोरेज वे उपकरण होते हैं, जिनमें डाटा, प्रोग्राम को स्थायी रूप से store किया जाता है. जबकि अस्थायी स्टोरेज वे उपकरण होते हैं, जिनमें डाटा को अस्थायी तौर पर स्टोर किया जाता है. अस्थायी स्टोरेज के अंतर्गत कंप्यूटर की main memory आती है.

आउटपुट यूनिट (Output Unit)

आउटपुट यूनिट कंप्यूटर के अंतिम घटक हैं. यह यूनिट सेंट्रल प्रोसेसिंग द्वारा प्रोसेस किये गए डाटा, निर्देश को मॉनिटर, प्रिंटर जैसी आउटपुट यूनिट में प्रदर्शित (output) करती है. जब कोई डाटा या इनफार्मेशन मॉनिटर पर प्रदर्शित होती है, तो उसे डाटा या इनफार्मेशन की soft copy कहा जाता है. और जब प्रिंटर द्वारा डाटा, इनफार्मेशन पेपर पर प्रिंट होती है, तो उसे इनफार्मेशन की hard copy कहा जाता है.

Computer ke Kary

  • कंप्यूटर किसी डाटा, निर्देश को input unit (कीबोर्ड, माउस) के जरिये ग्रहण करता है.
  • उसके बाद ग्रहण किये गए डाटा को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) में प्रोसेसिंग के लिए भेजता है.
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट डाटा, इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है.
  • और आउटपुट के लिए Output unit में भेज देता है.
  • कंप्यूटर का आउटपुट यूनिट (monitor, printer) डाटा, निर्देश को आउटपुट करता है.
  • डाटा आउटपुट होने से पहले कंप्यूटर का storage unit जरुरी डाटा को स्टोर भी करता है.

इसे भी पढ़ें:- Multimedia ke Upyog/मल्टीमीडिया क्या है?

Leave a Comment