अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और सीटेट एग्जाम की सूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. तो आपके लिए खुशखबरी है. सीबीएसई ने CTET Dec 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दी है. अब आपके मन में सवाल होगा कि CTET ke Liye Qualification क्या चाहिए? तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि CTET ke Liye Documents क्या चाहिए?
CTET Kya Hai?
सीटेट का फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है. यह एक केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा, जिसका आयोजन केंद्र स्तर पर सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन) करती है. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट केंद्रीय स्तर का शिक्षक पात्रता परीक्षा है. इस एग्जाम को क्लियर करने वाले अभ्यर्थी देश के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षण कार्य कर सकते हैं. इस पात्रता परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है.
CTET ke Liye Qualification in Hindi
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) पास हो या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से higher secondary (10+2) कम से कम 45% में उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) पास हो या अंतिम वर्ष में appearing हो.
- या अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर एजुकेशन डिग्री (B.Ed) कोर्स किया हो या बीएड appearing स्टूडेंट्स हो.
CTET ke Liye Documents
सीटेट का आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र नहीं लगता है. केवल टीचर ट्रेनिंग यानि शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का passing का कुल नंबर माँगा जाता है. और आवेदन करते समय पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि माँगा जाता है. इनमें से किसी एक Identity Card होना चाहिए.
- पासपोर्ट साइज़ का फोटो स्कैन करके अपलोड करना होता है.
- और signature स्कैन करके अपलोड करना है.
- Voter ID, पासपोर्ट, राशन कार्ड इनमें से किसी एक आइडेंटिटी कार्ड का डिटेल देना होता है.
CTET Dec 2021 ke Liye Online Apply Kaise Kare?
- इसके लिए सबसे पहले आपको सीटेट के ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना है.
- वेबसाइट पर जाने पर online Apply का लिंक मिलेगा, उसमें क्लिक करें.
- ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करने पर न्यू पेज ओपेन होगा. उसमें Login और New Registration का आप्शन मिलेगा.
- New Registration पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपेन हो जायेगा. वहां अपनी Personal Details ठीक से भरना है.
- पर्सनल डिटेल भरने के बाद अंत में captcha code मिलेगा उसे डालें.
- उसके बाद submit कर दें. इस तरह से रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
- सबमिट करने पर Application Form ओपेन होगा.
- इसमें आपसे पर्सनल डिटेल के साथ Education Qualification और अन्य डिटेल मांगी जाएगी.
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से भरे और सबमिट करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने पर Document Upload का आप्शन खुलेगा.
- जिसमें आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो और signature अपलोड करने का आप्शन मिलेगा.
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को Scan करके अपलोड करें और सबमिट कर दें.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Online Payment के आप्शन पर क्लिक करना है.
- ऑनलाइन पेमेंट आप Credit card/ Debit card/ UPI/ Net banking से कर सकते हैं.
- या आप E-Challan के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
CTET Paper I ka Exam Pattern
सीटेट पेपर 1 में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, कुल मिलाकर 150 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है.
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)
- भाषा – I (अनिवार्य ) (Language-I)
- भाषा-II (अनिवार्य ) (Language-II)
- गणित (Mathematics)
- पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
CTET Paper II Ka Exam Pattern
पेपर II का प्रश्न कुल चार खंड में होता हैं. तीन खण्ड में 30-30 प्रश्न होते हैं और एक खंड में 60 प्रश्न होता है. कुल मिलाकर 150 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है.
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)- 30प्रश्न
- भाषा – I (अनिवार्य ) (Language-I)- 30 प्रश्न
- भाषा-II (अनिवार्य ) (Language-II) -30 प्रश्न
- गणित (Mathematics) और विज्ञान विषय (Science Subject) -कुल 60 प्रश्न
Or/या
4. सामाजिक विज्ञान विषय (Social Science)- 60 Question
CTET Dec 2021 ka Apply Karne ka Dates
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 20 सितम्बर, 2021
- Online Apply करने की अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर, 2021
- Application Fee जमा करने की अंतिम तिथि: 20 सितम्बर, 2021
- Paper-I (कक्षा 1 से 5) परीक्षा की तिथि: 16 दिसम्बर से 13 जनवरी, 2022
- पेपर-2 (कक्षा 6 से 8)की परीक्षा तिथि: 16 दिसम्बर से 13 जनवरी, 2022
इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020 क्या है?