Dream 11 se Paise Kaise Nikale? Dream 11 Par Account Verify Karne ka Tarika

अगर आप ड्रीम 11 खेलते हैं या फिर अभी-अभी खेलना शुरू किये हैं, तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि Dream 11 se Paise Kaise Nikale? या अपने बैंक अकाउंट में Dream 11 se Paise Transfer Kaise Kare? ड्रीम 11 एप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको ड्रीम 11 एप में KYC करना होगा बिना KYC किए आप ड्रीम 11 एप से पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

Dream 11 se Paise Kaise Nikale?

Dream 11 से पैसे अपने बैंक खाते में Transfer करने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी, तभी आप ड्रीम 11 से पैसे निकाल सकते हैं। तो सबसे पहले आपको अपना अकाउंट वेरीफाई कराना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास PAN Card, Bank Account Details, Date of Birth ये सब होना चाहिए।

  • तो सबसे पहले Dream 11 App को ओपन करें।
  • अब आप My Balance पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Verify Now में क्लिक करना है।
  • मोबाईल नंबर और ईमेल दोनों Verify कर लेना है।
  • उसके बाद अपना PAN Card का फोटो खिच के अपलोड कर दे।
  • अब आपको एक बर फिर से आपना Name, PAN Number, Date of Birth, State चुन के Submit for Verification पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको नीचे बैंक वाले विकल्प में क्लिक करके Account Number, IFSC Code, Bank Name। Branch Name और Bank Passbook का फोटो upload कर देना
    है।
  • इतना कुछ Submit करने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके सभी Document verify हो जायेगा, इसेक बाद ही आप पैसे निकाल सकते हैं। वहा पे आपको Withdraw में क्लिक
    करने के बाद Bank Account चुनना है उसेक बाद Amount Type करना है जितना आप निकालना चाहते हैं। Dream 11 App में  Minimum Amount 200 रुपये
    Withdraw होगें।

कुछ देर बाद आपके ईमेल आई डी पर मेल कर दिया जाएगा, कि आपके बैंक खाते में ड्रीम 11 के द्वारा पैसे भेज दिए गए है। तो इस प्रकार से आप ड्रीम 11 से पैसे अपने बैंक
अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: IPL se Online Paise Kaise Kamaye?

Leave a Comment