e-Shram Card Kya Hai? e-Shram Card Online Apply Kaise Kare? Registration Link

भारत सरकार के द्वारा सभी नागरिकों के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है e-shram Portal. इस पोर्टल के माध्यम से हमारे देश में जितने भी मजदूर हैं उन सब का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। ई-श्रम योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा, जिससे मजदूरों को उनके योग्यता के अनुसार योजना लाकर उसमें शामिल कर सके।

इस लेख में हम e-shram Portal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे की e-shram Card क्या है? e-shram Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? e-shram Card के फायदे, आदि। e-shram card Registration शुरू भी हो गई है।

e-Shram Card Kya Hai?

e-Shram Card भारत सरकार के एक नई नीति योजना पर कार्य करेगी जो देश में मजदूरों का हर एक संगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा। यह एक नेशनल डाटाबेस ( National Database of Uncategorized Workers) पर आधारित रहेगी जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।

वैसे तो भारत में कई सारी ऐसी योजनाएँ आती रहती है परंतु मजदूरों को उनके बारे में पता नहीं चलता लेकिन e-shram Card Registration के बाद किसी भी मजदूर को योजनाओं के बारे में आसानी से पता चल जाएगा और वे उसका लाभ भी ले पाएँगे।। E Shram Card पर 12 अंकों का यूनिक (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN ) नंबर मिलेगा। इसे आप आधार कार्ड के जैसा मान सकते हैं जिस प्रकार आधार कार्ड लोगों की पहचान है उसी प्रकार ई श्रम कार्ड मजदूरों की पहचान रहेगा।

e-Shram Card आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक खाता

e-shram Card ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है। लेकिन यदि आप UAN कार्ड में किसी भी प्रकार का Update करते हैं तो आपको 20 रुपए का भुगतान करना होगा।

e-Shram Card Online Apply Kaise Kare?

  • सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड के ऑफिसयल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ Register on e-Shram लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को डालना है।
  • जिसके बाद आपको OTP Send करके मोबाईल नंबर को verify कर लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का डैशबोर्ड ओपन होकर आ जाएगा।
  • यहाँ पर आपको सभी विवरण सही-सही भर कर सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

e-Shram Card के फायदे

  • e-shram Card के माध्यम से मजदूरों का डाटा कंपनियों में शेयर किया जाएगा, जिससे कामगारों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • प्रवासी मजदूरों को ट्रेक करने में सरकार को मदद मिलेगी। जिससे सरकार यह पता लगा सकेगी की एक राज्य से दूसरे राज्य में कितने मजदूर काम करने गए है।
  • इससे संख्या को ध्यान में रखकर राज्य सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे।
  • इस कार्ड के मदद से सरकार को यह पता चल सकेगा की किस व्यक्ति के पास कौन सी स्किल है।
  • e-shram Card धारकों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ कैसे लें?

Leave a Comment