प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? PMFBY Eligibility, Benefits, Documents, etc.

भारत किसानों का देश है। जिसमें लगभग 70% भारतीय लोग कृषि पर आश्रित है। वे भारत देश के रीढ़ की हड्डी के समान है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नें 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का अनावरण किया।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं, और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी। बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें। यह योजना भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकारों के द्वारा साथ मिलकर लागू किया जायेगा।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 8800 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना का प्रशासन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य आकर्षण

  • इसमें आपको सभी खरीफ फसलों के लिए 2% और सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है।
  • वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम केवल 5% होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की दर बहुत ही कम है इसके साथ ही शेष प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • यह योजना में सरकार पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है। भले ही शेष प्रीमियम 90% हो, यह सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत किसानों को बिना किसी कटौती के पूरी बीमित राशि का दावा मिलेगा। जो पहले प्रीमियम दर पर कैपिंग का प्रावधान था। अब इसे हटा दिया गया है।
  • काफी हद तक प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा। दावा भुगतान में होने वाली देरी को कम करने के लिए फसल काटने के डेटा को एकत्रित एवं अपलोड करने हेतु स्मार्ट फोन, रिमोट सेंसिंग ड्रोन और जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। जो बीमा योजना का एक मात्र बीमा कंपनी होगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उदेश्य

  • भारत में अधिकतर खेती करने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों में होने वाले नुकसान पर सरकार मदद करेगी।
  • प्रधानमंत्री फसल भीमा योजना 2021 किसानों में खेती की रुचि बनाये रखना तथा आमदनी उपलब्ध करना। ताकि किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान व चिंताओं से मुक्त कराना है और लगातार खेती के लिए बढ़ावा देना, साथ ही भारत को विकसित तथा प्रगतिशील बनाना है।
  • कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।
  • किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे- तेज बर्फ बारी, बाढ़, आंधी, तेज तूफान आदि। से फसल बर्बाद होने पर किसानों को बीमा राशि दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी फसल में कुछ % भुगतान इन्शोरेंस कंपनी को देना है, जिसमें खरीफ फसल के लिए 2% और रबी फसल का 1.5% देना होगा। ताकि अगर भविष्य में यदि आपकी फसल प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हो जाती है तो आपको 2,00,000 रुपये तक का बीमा मिल सके।
  • इस योजना के तहत यदि फसल बर्बाद हो जाती है तो 15 दिन के अंदर किसान के खाते में क्लेम राशि पहुँच जाती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आप online आवेदन कर सकते हैं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • यदि आपका फसल बर्बाद हो जाता है तो आप 72 घंटे के अंदर किसान हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करावा सकते हैं।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत हो जो इस प्रकार से है:

  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • किसान ID कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • खेती की कागजात
  • जमींदार की खेती के कागजात
  • खेत पर बुवाई करने की तारीख का प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें: भारतीय किसान की स्थिति

Leave a Comment