Essay का मतलब Kya Hota Hai? अंग्रेजी निबंध कैसे लिखते हैं?

आपके स्कूल पर आपको कभी-न-कभी निबंध लिखने को ज़रूर कहा गया हो। बचपन में आपने भी अपने विद्यालय, कक्षा शिक्षक, एवं गाय पर निबंध लिखे ही होंगे। और निबंध को अंग्रेजी में essay कहते हैं? तो चलिए जानते हैं कि Essay Kya Hota Hai? और अंग्रेजी में निबंध कैसे लिखते हैं?

Essay Meaning in Hindi

Essay का मतलब होता है ‘निबंध’। और निबंध शब्द ‘नि’ उपसर्ग के साथ ‘बंध’ धातु से बना है, जिसका अर्थ होता है बांधना। इस प्रकार विचारों या भावों को सुसंबद्ध रूप में बाँध कर जिस विधा में प्रकट किया जाए उसे निबंध कहते हैं।

आसान भाषा में कहें, तो किसी भी चीज़ के बारे में व्याख्या करने को ही निबंध कहते हैं। और जब आप अंग्रेजी भाषा में निबंध लिखते हैं, तो उसे Essay (एशे) कहा जाता है।

Essay Kya Hota Hai?

Essay मतलब निबंध किसी विषय पर एक साधारण रचना है, जिसमें आरम्भ में अपरिपूर्णता निहित रहती है। लेकिन अब उसका प्रयोग एक ऐसी रचना के लिए होता है जिसकी परिधि सीमित होने पर भी शैली प्रायः प्रौढ़ एवं परिमार्जित होती है।

अंग्रेजी में कहें तो, “An Essay is a composition of moderate length on any particular subject or branch of a subject originally implying want to finish, but now said of composition more or less elaborate in-style, though limited in range.” और निबंध की यह परिभाषा न्यू ऑक्स्फ़र्ड डिक्शनरी में दिया हुआ है।

अंग्रेजी में निबंध कैसे लिखते हैं?

  • Essay Kaise Likhte Hai? इसके लिए आपको निबंध के भाग यानी parts के बारे में जानना होगा।
  • जिस तरह हिंदी में निबंध के मुख्यतः तीन भाग होते हैं: प्रस्तावना, विषय प्रतिपादन और उपसंहार
  • बिलकुल इसी तरह अंग्रेजी में Essay के 3 parts होते हैं: Introduction, Body & Conclusion.
  • Introduction यानी प्रस्तावना में विषय का सामान्य परिचय दिया जाता है।
  • Body अर्थात् विषय का प्रतिपादन सबसे अहम भाग होता है, जहाँ पर आप मुख्य बातों को विभिन्न इकाइयों में विभाजित करके, क्रमबद्ध रूप से और तर्कपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करते हैं।
  • Conclusion यानी उपसंहार में आप सारे विचार-विमर्श के उपरांत ऐसे निष्कर्ष पर पहुँचते हैं, जो संतोषजनक लगे।

Leave a Comment