RSVP का मतलब क्या होता है? RSVP Full Form Meaning in Hindi

आपको कई सारे निमंत्रण कार्ड देखें होंगे, जहाँ पर RSVP लिखा होता है। और आज के इस डिजिटल दुनिया में कई invitation emails में भी RSVP लिखा होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि RSVP ka Matlab Kya Hota Hai?

शादी का निमंत्रण हो या किसी पार्टी का, या फिर आज के समय होनेवाले seminars/conferences अधिकतम में आप RSVP शब्द देखकर सोचते होंगे कि आखिर ये है क्या? तो चलिए आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं क्योंकि यह आयोजक तथा आप दोनों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।

RSVP Full Form in Hindi

RSVP का full form होता है Répondez s’il vous plaît जो एक फ्रेंच वाक्यांश है। इसका अर्थ है Respond if you please यानी कृपया बता दीजिए।

यदि आप सोच रहे हैं कि क्या बताना है? तो जैसे अभी मैंने आपको बताया कि RSVP invitation cards पर लिखा होता है, तो यदि आपको कोई RSVP card मिलता है तो आप उस आयोजन में जा रहे हैं या नहीं, वो आपको आयोजक को पहले ही बता देना है।

RSVP ka Matlab Kya Hai?

Invitation cards/emails में लिखे हुए RSVP का मतलब है कि आयोजन से पहले आयोजक को आप बता दें कि आप इसमें शामिल होंगे या नहीं? यह इसलिए ज़रूरी है कि क्योंकि कई बार पहले से निर्धारित सीमा से ज़्यादा लोग या फिर काफ़ी कम लोग आ जाते हैं।

आपने भी अपने आस-पास कई सारे समारोह देखें होंगे, जहाँ पर अगर 100 लोगों के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया हो और 150 लोग पहुँच गए हों। या फिर कई बार 70-80 ही आए हों। ऐसी स्थिति में आयोजक को काफ़ी परेशानी होती है। कभी-कभी खानपान की कमी होती है तो कभी बर्बादी।

यही कारण है कि आपको RSVP लिखे हुए सभी निमंत्रण का reply/जवाब आयोजक को पहले दे देना चाहिए, जिससे वह और अच्छे-से समारोह आयोजित कर सके।

इसे भी पढ़ें: G.O.A.T Full Form Kya Hai?

RSVP Meaning in Hindi

मुझे आशा है कि अब आपको RSVP ka Matlab मालूम हो गया होगा और अब आप सभी RSVP cards का reply ज़रूर देंगे, चाहे आप उस समारोह में उपस्थित होनेवाले हैं या नहीं?

इस शब्द से संबंधित एक काफ़ी महत्वपूर्ण गलती जो आज के समय में कई लोग कर रहे हैं कि यदि वे किसी को ईमेल भेज रहे हैं फिर भी reply पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यह acronym केवल निमंत्रण यानी invitation के परिक्षेत्र में प्रयोग किया जाता है, ऐसे ही किसी सामान्य message में नहीं। तो आप इसका ध्यान ज़रूर रखें।

Leave a Comment