नमस्कार दोस्तों, आज की इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि Facebook Account Delete Kaise Kare? आज के समय में Facebook सबसे अधिक इस्तेमाल होनी वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल फोटो शेयर करने के लिए करते हैं।
कभी-कभी एक से अधिक अकाउंट होने के करण से या किसी अन्य कारणों से लोग अपना Facebook Account Delete करना चाहते हैं। ऐसे में Facebook Account Ko Delete Karna कई लोगों को थोड़ा मुश्किल होता है। तो आज के इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Facebook Account Deactivate Kaise Kare?
आपकी जानकार के लिए बता दे की आप अपने Facebook Account को Deactivate भी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अपना Account कुछ दिनों के लिए Deactivate भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Account Setting में Security में जाने के बाद आपको Account Deactivate करने का विकल्प मिल जाएगा।तो यहां से आप अपने Facebook Id को कुछ समय के लिए Deactivate कर सकते हैं।
Facebook Account delete Kaise Kare 2021?
Facebook को डिलीट करना 1 से 2 मिनट की प्रक्रिया है तो Account Delete करने के लिए आपको निम्न Steps Follow करना होगा।
- तो सबसे पहले आप अपने कंप्युटर या मोबाईल में Facebook App या Site को ओपन करे।
- इसेक बाद आपको Three Line बटन में क्लिक करना है।
- थोड़ा नीचे आने के बाद आपको Setting का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
- अब Account Ownership and control में क्लिक करे।
- कुछ देर बाद आपके सामने तीन विकल्प खुल के आ जाएगे उसमे से आपको Deactivation and deletion पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल के आ जाएगा। जिसमे आपको Delete Account को क्लिक कर देना है।
- फिर आप नीचे Continue कर ले।
- तो अब आपसे कारण पूछा जाएगा की आप क्यों Facebook Account को delete करना चाहते हैं। तो यहाँ पर आपको कारण चुनना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल के आ जाएगा उसमे आपको delete Account का विकल्प मिलेगा तो उसमे आप क्लिक कर दे।
- उसेक बाद आपको अपना फेस्बूक का पास वर्ड डालना है
- अब आप अगर Confirm है तो Delete Account पर क्लिक करे दे।
तो इस तरह से आप अपना Facebook Account Delete कर सकते हैं। याद रखे आपका Account तुरंत डिलीट नहीं होगा 30 दिन के अंदर अगर आप फिर से अपना Account login करना चाहते है या फिर Facebook Account से कोई भी डाटा को recover करना चाहते है तो आप 30 दिनों के अंदर अपना E-mail और पासवर्ड डाल के login कर सकते हैं। Facebook आपके Account को 30 दिनों तक अपने सर्वर पर save रखता है ताकि आप अगर किसी भी डाटा को Recover करना चाहे तो आसानी से कर सकते हैं।
Read Also: Top 5 Best Mobile Video Editing Apps