Goldmines Telefilms का मालिक कौन है? YouTube Earnings and Net Worth of Manish Shah

अगर आप South Indian Movies देखना पसंद करते हैं, तो आप Goldmines Telefilms & Manish Shah से वाक़िफ़ ही होंगे। यह Tamil, Telugu, Malyalam, South Hindi Films का सबसे बड़ा YouTube Channel के साथ-साथ #1 Film Director & Producer भी है। आज हम जानेंगे Goldmines Telefilms Earning कितना होता है?

इसके YouTube Channels पर million views देखकर आपके मन में यह सवाल कई बार आया होगा कि Manish Shah Kitna Kamaate Hai? तो Goldmines Telefilms Net Worth जानने से पहले इनका पूरा business model समझ लीजिए, जो आज मैं आपको यहाँ पर बताने वाला हूँ।

Goldmines Telefilms Earning from YouTube

YouTube पर इनके 10 channels हैं, और सभी को मिलाकर लगभग 25-30 करोड़ रुपए हर महीने कमाई होती है। YouTube Earnings के बाद इनका movies के अंदर और भी कई तरह के businesses हैं, जहाँ से और भी कई हजार करोड़ों कमाते होंगे।

Goldmines Telefilms Earning

Goldmines Telefilms नाम से जो मुख्य चैनल है, उसमें प्रतिदिन 20-30 Million Views आता है। इसके अलावा और भी जो channels हैं, उनमें भी millions में video views रहता है। जैसे कि GoldminesAction, Goldmines, Great Indian Comedy, Goldmines Movies, Goldmines Premiere, Goldmines Hindi, etc.

Film Producer Manish Shah Success Story

Goldmines Telefilms के आपने जितने भी movies देखे होंगे, सभी में आपको Manish Shah का नाम भी देखने को मिला गया। क्योंकि Manish Shah Film Producer और Goldmines Telefilms के Director हैं।

इन्होंने इस South Indian Movies Entertainment Company की शुरुआत सन 2000 के आसपास किया था। ऐसा नहीं है कि शुरुआत से ही यह काम करते थे, बल्कि आरम्भ तो Rishtey जैसे TV Serial से हुआ। उसके बाद वे movie production में आए। Superhit movies के negative rights ख़रीदते और उन्हें बेचकर पैसे कमाते। यह इनका मुख्य काम है, जिसके दम पर ही आज यह इतनी बड़ी कम्पनी बन पाई है।

फ़िल्मों का negative rights लेने का मतलब है, absolute rights अब मेरे पास है। मेरे बिना अनुमति के अब कोई भी उस फिल्म को कहीं भी यूज़ नहीं कर सकता है, यहाँ तक कि जिसने फिल्म बनायी भी है। अब मान के चलिए, मेरी मूवी काफ़ी प्रसिद्ध हो चुकी है, लोग TV channel पर दिखाना चाहेंगे, OTT Platforms पर दिखाना चाहेंगे, तो अब मैं Satellite Rights/On-demand Rights बेचकर पैसे बनाऊँगा।

केवल movie rights sell करके Goldmines Telefilms हज़ारों-करोड़ों रुपए कमाता है लेकिन हाँ, rights ख़रीदने के समय ये upfront अपना पैसा लगाते हैं, और भी लाखों-करोड़ों में ही होता है। और इस तरह आज के समय में इनके पास 1000+ Movies का पूरा library बन गया है।

South Indian Movies Dubbed in Hindi

अगर बात की जाए movie dubbing की, तो इस क्षेत्र में Goldmines Telefilms ने 2009-10 के आसपास अपना कदम रखा। Manish Shah का एक काफ़ी famous quote है: Content is king, but delivering content is emperor.

और इनका पूरा business इसी के आसपास है। जो भी मूवीज़ superhit होती हैं, वे exclusive rights buy कर लेते हैं, उसके बाद उसे अलग-अलग भाषा में dub करके लोगों के बीच लाते हैं, deliver करते हैं। और आज के समय में Tamil, Telugu, Malayalam, जैसे Dravidian languages नहीं बोलने वाले जितने भी लोग इन्हें जानते हैं, वो बस South Hindi Dubbed Movies की वजह से ही जानते हैं।

Goldmines Telefilms Net Worth

साउथ इंडियन मूवीज़ के बेताज़ बादशाह Goldmines Telefilms का approx. revenue एक वित्तीय वर्ष में 300 Cr से 500 Crore के बीच रहता है. वैसे बात की जाए Manish Shah Net Worth की, तो उनका भी 50-100 Crore Rupees से कम नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए आप इनके official website पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: YouTube Videos के जमाने में Blogging से पैसे कमा सकते हैं कि नहीं?

1 thought on “Goldmines Telefilms का मालिक कौन है? YouTube Earnings and Net Worth of Manish Shah”

  1. Sir my name is sabir Ali
    Sir mere jo life ka khahane hai mai Aap se share karna chahata hu ki. Aap mera khahane ko sunke ek film bana a. Or sir mera jo khane hai apko sunke bohut dhuk hogi sir ki Mai kesi jita hu

    Reply

Leave a Comment