Google Classroom Kya Hai? गूगल क्लासरूम से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

क्या आप जानते हैं कि Google Classroom Kya Hai? पढ़ने-पढ़ाने की प्रक्रिया अब चारदीवारों के अन्दर तक सिमित नहीं रही। आज की डिजिटल दुनिया में लोग कागज और कलम के बगैर जहाँ चाहें, जब चाहें सीख रहे हैं।

Online learning की सुविधा ने जहाँ छात्रों को मनचाही शिक्षा उपलब्ध करायी है। वहीं गूगल क्लासरूम जैसी सर्विस ने शिक्षकों के लिए अध्यापन प्रक्रिया को आसान बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है।

वर्त्तमान समय में छात्र ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से मनचाही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के लिए भी छात्रों से संपर्क बनाए रखना और टीचिंग की प्रक्रिया को आसान व प्रभावी बनाना बेहद जरुरी हो गया है।

Google Classroom Kya Hai?

गूगल क्लासरूम शिक्षकों के लिए अपने छात्रों के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। शिक्षक गूगल क्लासरूम में प्रश्नों या असाइनमेंट को पोस्ट कर सकते हैं, जो कि क्लासरूम से जुड़े सभी छात्रों को दिखाई देते हैं।

छात्र इन प्रश्नों का जवाब देते हैं, जिसे केवल शिक्षक ही देख सकते हैं। वे छात्रों को उनके काम के अनुसार ग्रेड भी दे सकते हैं. यह गूगल अकाउंट रखनेवाले किसी भी यूजर के लिए एक फ्री सर्विस है।

  • इसके माध्यम से शिक्षक अपने अध्यापन को आसान व प्रभावी बना सकते हैं।
  • गूगल क्लासरूम learner & instructors को कहीं भी, कभी भी एक-दुसरे से कनेक्ट होने की सुविधा देता है।
  • यह अध्यापकों का समय बचाने, क्लास को ऑर्गनाइज रखने और छात्रों के साथ कम्युनिकेशन करने में सहायता करता है।

Google Classroom ke Phayde

गूगल क्लासरूम के माध्यम से शिक्षक एक क्लास सेटअप तैयार कर सकते हैं, जिसमें वे छात्रों और सह-शिक्षकों को जोड़ सकते हैं।

  • गूगल क्लासरूम में तैयार किये गए क्लास सेटअप में शिक्षक अपने छात्रों के साथ assignments, announcements और प्रश्नों का साझा कर सकते हैं।
  • इस सर्विस के जरिये शिक्षक एक ही जगह पर क्लास क्रिएट करके छात्रों को असाइनमेंट्स दे सकते हैं।
  • छात्र अपने वर्क पेज पर, क्लास स्ट्रीम में या क्लास कैलेंडर पर शिक्षक द्वारा दिए गए असाइनमेंट्स को देख सकते हैं।
  • इसके आलावा छात्र एक दुसरे के साथ resources भी शेयर कर सकते हैं।
  • साथ ही शिक्षक गूगल क्लासरूम पर आसानी ये यह देख सकते हैं कि छात्रों ने अपना काम पूरा किया है या नहीं।

गूगल क्लासरूम से पढ़ाई कैसे करें?

गूगल क्लासरूम में शिक्षक क्लास को create & manage कर सकते हैं, assignments भेज सकते हैं और छात्रों को ग्रेड दे सकते हैं।

छात्र यहाँ classwork और मटेरियल का ट्रैक रख सकते हैं, रिसोर्सेज शेयर कर सकते हैं और ईमेल द्वारा इंटरैक्ट कर सकते हैं और शिक्षक द्वारा किये गए फीडबैक और ग्रेड प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रों और शिक्षकों के अलावा अभिभावक भी गूगल क्लासरूम का हिस्सा बनकर अपने बच्चे की परफॉरमेंस पर नजर रख सकते हैं। यदि अभिभावक इससे जुड़ते हैं तो वे ईमेल के माध्यम से छात्रों द्वारा किये गए कामों की समरी, आनेवाले असाइनमेंट्स और क्लास की एक्टिविटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Online Webinar se Paise Kaise Kamaye?

Google Classroom Setup Kaise Kare?

  • गूगल क्लासरूम सेटप करने के लिए जीमेल अकाउंट के माध्यम से आप Google Classroom में sign-in कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप क्लासरूम इंटरफ़ेस को देख सकेंगे, जो कि पहली बार में आपको खाली दिखाई देगा।
  • आपको बस ऊपर दायीं ओर में बने प्लस (+) आइकॉन पर क्लिक करना होगा और क्रिएट क्लास को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, जहाँ आपको क्लास का नाम, सेक्शन, और सब्जेक्ट के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद क्रिएट के बटन पर क्लिक करना होगा. आपका क्लास बन जायेगा।
  • क्लास बनाने के बाद आपको छात्रों को इनवाइट करना होगा, जिसके लिए student tab पर क्लिक करना होगा।
  • छात्रों को invite करने के लिए आप या तो बायीं और का एक कोड शेयर कर सकते हैं या उन्हें अपने ईमेल एड्रेस से invite भेज सकते हैं।
  • छात्र invite link पर क्लिक करके क्लास को join कर सकते हैं, और अपनी पढ़ाई काफ़ी आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

Leave a Comment