क्या आप बेरोज़गार हैं या फिर अपने मौजूदा नौकरी को छोड़कर एक नई job search कर रहे हैं? अगर हाँ, तो अब आप Google Kormo Jobs App से अपने लिए एक-से-बढ़कर एक अवसर तलाश सकते हैं।
अभी इस समय में कई सारे लोगों की नौकरियाँ जा रही हैं और कई सारे के पास तो पहले ही कोई काम है ही नहीं। इस वजह से Google ने यह नया ऐप्लिकेशन लॉंच किया है जिसके माध्यम से आप job search कर apply कर सकते हैं।
Google Kormo Jobs Kya Hai?
Kormo Jobs एक job-finder mobile app है, जिसे Google ने बनाया है। यहाँ पर आप अपने Gmail ID से लॉगिन करने के बाद अपना डिटेल्स और CV डालते ही अपने लिए सम्बंधित नौकरी रिक्तियाँ देख सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।
आपका क्या expertise है, किस क्षेत्र में आप काम करना चाहते हैं, अपने area of interests सलेक्ट करने के बाद आपको बस अपना location डालना है जिस जगह आप नौकरी तलाश कर रहे हैं; उसके बाद आपके पास अपने-आप ही कई सारे job vacancies आ जाएँगी जिसके लिए आप तुरंत apply भी कर सकते हैं।
Kormo Jobs Apply Kaise Kare?
यदि आप इस app से किसी जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो Kormo Jobs App Download करें। यह आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगा।
- App ओपन करते ही आपको Gmail Account से लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा।
- उसके बाद आपके सामने कुछ topics आएँगे, जिस क्षेत्र में आप काम करना चाहते हैं। इनमें से कुछ सलेक्ट करके Continue पर जाएँ।
- अब आपको अपना city/location बताना है ताकि आप जिस जगह हैं वहाँ के job vacancies आपके सामने आए।
- अपने selected areas से सम्बंधित अब आपके सामने कई सारे jobs आ जाएँगे।
- जिस जॉब के लिए आप apply करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और नीचे Apply बटन पर क्लिक कर दें।
Kormo Jobs par CV/Resume Upload Kaise Kare?
अभी जो तरीक़ा मैंने आपको बताया, इसमें आप खुद-से जॉब तलाश कर रहे हैं। अब आप सोचिए कितना अच्छा होता अगर employers खुद आपको सम्पर्क करे। इसके लिए Kormo Jobs में आपको अपना एक ज़बरदस्त profile बनाना होगा।
इसमें आप अपना resume/CV अपलोड कर सकते हैं। आपका work experience बता सकते हैं। आपने कहाँ तक पढ़ाई की है, अपने education details के साथ-साथ अपने skills & interests भी बता सकते हैं। इससे employers आपके job profile को अच्छे-से समझ सकेंगे और आपको भी कई सारे अवसर मिलेंगे।
- सबसे पहले Kormo Jobs app ओपन करें। सबसे ऊपर दाईं तरफ Your Profile लिखा हुआ एक हरे रंग का बटन मिलेगा, इसमें आपको क्लिक करना है।
- यहाँ पर पहले तो आपको resume upload करने का ऑप्शन मिलता है। Upload resume पर क्लिक करके अपने device से फ़ाइल सलेक्ट कर लें।
- उसके नीचे work experience डालने का ऑप्शन मिलता है। Add पर क्लिक करने के बाद आपको डिटेल्स अच्छे-से भर देना है।
- कुछ इसी तरह आप अपना education details भी डाल सकते हैं।
- उसके नीचे references, languages और interests का ऑप्शन है। जो भी आपको अच्छा लगे, अपने बारे में आप वो-वो डिटेल डाल सकते हैं।
Conclusion: Kormo Jobs in Hindi
तो कुछ इस प्रकार आप काफ़ी आसानी से Google Kormo Jobs App से अपने लिए jobs ढूँढ सकते हैं। इसी के साथ अगर आप employer हैं और लोगों को hire करना चाहते हैं, तो आप भी इस app में अपने vacancies डाल सकते हैं। इसके लिए आपको Kormo Jobs Business पर जाना होगा।
Kormo is a jobs and careers app that connects job seekers to businesses that are looking to hire and allows job seekers to create and maintain a digital CV, all in one app.
इस एप्प से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो नीचे comment करके बता सकते हैं। धन्यवाद!