भारत के टॉप साइंस कॉलेज: Best Science Colleges in India

आज के समय में अधिकांश स्टूडेंट्स साइंस सब्जेक्ट में पढाई करके अपना करियर संवारना चाहते हैं. विज्ञान/मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में बारहवीं की पढाई करते हैं. उसके बाद आगे की पढाई के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश करने लगते हैं. कई बच्चे साइंस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए वे अच्छे साइंस कॉलेज की तलाश करते हैं. तो आज आप जानेंगे भारत के टॉप साइंस कॉलेज के बारे में. Top Science College in India.

भारत के टॉप साइंस कॉलेज

साइंस कॉलेज में विज्ञान विषयों का शिक्षण होता है. टॉप साइंस कॉलेजों में साइंस सब्जेक्ट की विभिन्न ब्रांचों (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, मैथमेटिक्स साइंस, कंप्यूटर साइंस, बायोमेडिकल साइंस) की पढाई होती है. इन कॉलेजों में विशेषज्ञों के द्वारा  विज्ञान विषय की शिक्षा प्रदान की जाती है. टॉप साइंस कॉलेजों में दाखिला के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाती है. एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा विद्यार्थियों का एडमिशन होता है.

टॉप साइंस कॉलेज

भारत के टॉप साइंस कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेल्ही, मिरांडा हाउस कॉलेज, हिन्दू कॉलेज (नयी दिल्ली), संत स्टेफेन कॉलेज, पारुल यूनिवर्सिटी (वड़ोदरा), लोयोला कॉलेज (चेन्नई), हंसराज कॉलेज (नयी दिल्ली), मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज (चेन्नई), प्रेसीडेंसी कॉलेज (चेन्नई), संत ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता.

Top Science Colleges of India

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेल्ही, नयी दिल्ली (University of Delhi, New Delhi)
  • मिरांडा हाउस कॉलेज, नयी दिल्ली (Miranda House College, New Delhi)
  • हिन्दू कॉलेज, नयी दिल्ली (Hindu College, New Delhi)
  • संत स्टेफेन कॉलेज, नयी दिल्ली (ST. Stephen College, New Delhi)
  • पारुल यूनिवर्सिटी, वड़ोदरा (Parul University Vadodara, Gujrat)
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (LSR), नयी दिल्ली (Lady Shri Ram College for women, New Delhi)
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई (Loyola College, Chennai)
  • हंसराज कॉलेज, नयी दिल्ली (Hansraj College, New Delhi)
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई (Madras Christian College, Chennai)
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई (Presidency College, Chennai)
  • संत ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता (St. Xavier college, Kolkata)
  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, राहरा (कोलकाता) (Ramakrishna Mission Vivekanand Centenary college, Kolkata)
  • करोरी माल कॉलेज, डेल्ही (Kirori Mal College, Delhi)
  • संत ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई (St. Xavier college, Mumbai)
  • रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा (कोलकाता) (Ramakrishna Mission Vidyamandira, Howrah)
  • श्री वेंकाटेस्वारा कॉलेज, दिल्ली (Sri Venkateswara College, Delhi)
  • गर्गी कॉलेज, दिल्ली (Gargi college, Delhi)
  • संत जोसफ कॉलेज, बैंगलोर (St. Joseph College, Bangalore)
  • आत्मा राम सनातन धर्मा कॉलेज, दिल्ली (Atma Ram Sanatan Dharma College, Delhi)
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली (Maharaja Agrasen college, Delhi)

Best Science College in India

  • संत ज़ेवियर कॉलेज, अहमदाबाद (St. Xavier’s College Ahmedabad)
  • शिवाजी कॉलेज, दिल्ली (Shivaji College, Delhi)
  • मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली (Maitreyi College, Delhi)
  • डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ (DAV College, Chandigarh)
  • पटना विमेंस कॉलेज, पटना (Patna Women’s College)
  • केशव महाविद्यालय, दिल्ली (Keshav Mahavidyalaya, Delhi)
  • संत विल्फ्रेड्स कॉलेज, जयपुर (St. Wilfred College, Jaipur)
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा (Amity University, Noida)
  • दीन दयाल उपाध्याय  कॉलेज, दिल्ली (Deen Dayal Upadhyaya College, Delhi)
  • विमेंस क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई (Women’s Christian college, Chennai)
  • बी.के बिरला कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, थाने (B.K Birla college of Arts Science & Commerce)
  • द ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज ऑफ़ साइंस, बैंगलोर (The Oxford college of Science, Bangalore)
  • संत अन्न कॉलेज फॉर वीमेन, हैदराबाद (St. Ann’s College for Women, Hyderabad)
  • पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज,चंडीगढ़ (Post Graduate Government College, Chandigarh)
  • श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोइम्बटोर (Shri Krishna Arts & Science College Coimbatore)

Top Science College ki Fees

टॉप साइंस कॉलेज की फीस 50 हजार रूपये से 4-5  लाख रूपये तक होती है. कॉलेज की फीस शहर पर निर्भर करती है. सभी शहरों/राज्यों में साइंस कॉलेज की फीस भिन्न-भिन्न होती है. जितना फेमस और बड़ा शहर होता, उतना अधिक फीस होता है.

इसे भी पढ़ें:- NEET Kya Hota Hai? 

Leave a Comment