जब भी आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते होंगे, तो कई बार आपके सामने कुछ ऐसे फ़ोटो आते होंगे जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन न तो इंस्टाग्राम में download का कोई बटन होता है, और न ही आपको पता है। तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊँगा कि Instagram Photo Download Kaise Kare?
सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि Instagram App में सिर्फ photo save करने का ऑप्शन मिलता है, जिसके माध्यम से वो आपके favourites/saved list में स्टोर होता है; लेकिन आपके SD Card में वो फ़ोटो डाउनलोड नहीं होता है।
फिर भी कई ऐसे Instagram Photo Video Downloading Websites हैं, जहाँ से आप काफ़ी आसानी से किसी भी फ़ोटो या वीडियो को अपने फ़ोन या कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Photo Save Kaise Kare?
इंस्टाग्राम में जो आधिकारिक तरीक़ा है किसी भी फ़ोटो को डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले हम उसके बारे में बात करते हैं कि Instagram Image Save Kaise Kare?
- Instagram में सभी फ़ोटो और वीडियो के नीचे आपको Save का एक icon देखने को मिलता है, जो Like, Comment & Share बटन के सीधे ही दाईं तरफ होता है।
- जिस भी फ़ोटो या वीडियो को आप सेव करना चाहते हैं, सिर्फ आपको उस Save Button पर टैप करना है और वो डाउनलोड हो जाएगा।
- अपने सभी downloaded/saved photos & videos को देखने के लिए आपको अपने Profile tab में जाना है।
- उसके बाद सबसे ऊपर दाईं तरह जो 3 lines का ऑप्शन है, उसमें क्लिक कर Saved पर क्लिक करना है।
- अब आपके सभी saved photos दिख जाएँगे।
इसे भी पढ़ें: Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye?
Instagram Photo Download Kaise Kare?
ये तो बात हो गयी कि आप इंस्टाग्राम फ़ोटो और वीडियो को किस तरह अपने अकाउंट सेक्शन में ही सेव कर सकते हैं। अब बात करते हैं कि अगर आपको किसी Instagram Photo को SD Card में Download करना है, तो आप कैसे करेंगे?
- वैसे तो कई सारे Instagram Downloader Tools हैं, लेकिन मैं GramSave.com इस्तेमाल करता हूँ।
- सबसे पहले gramsave.com वेबसाइट ओपन कीजिए।
- यहाँ पर आपको उस पोस्ट का लिंक डालना है, जिसके photo/video को आप download करना चाहते हैं।
- उसके लिए आपको उस पोस्ट के ऊपर 3 dots के ऑप्शन पर क्लिक करके Copy Link पर टैप करना है।
- लिंक कॉपी करने के बाद gramsave website पर paste कीजिए और Download बटन पर क्लिक कीजिए।
- फिर उस पोस्ट में जो भी media होगा, वो दिखेगा।
- वहाँ से आप फ़ोटो पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
यहाँ पर मैंने Instagram Photo Download करने के लिए आपको gramsave.com इस्तेमाल किया है, लेकिन आप कोई-सा भी Instagram Photo Video Downloader Website यूज़ कर सकते हैं। यदि आपको और टूल्स के बारे में पता नहीं है तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं, कई सारे साइट्स मिल जाएँगे।
अगर कुछ चुनिंदा साइट्स की बात करें, तो ingramer.com downloadgram.com instadownloader.co dinsta.com इनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे आशा है कि अब आप इंस्टाग्राम से फ़ोटो डाउनलोड करना सिख चुके हैं। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो नीचे कोम्मेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद!