अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ किसी क्षेत्र में काम का अनुभव लेना चाहते हैं, तो internship काफ़ी अच्छा ज़रिया है जिससे आप पढ़ाई के समांतर नौकरी भी ले सकते हैं। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Internship Kya Hai? और इससे आप किस तरह लाभ ले सकते हैं।
Internship Kya Hota Hai?
Internship एक तरह का corporate training है, जिसे college students जो course कर रहे हैं उसके सम्बंधित jobs लेकर पढ़ाई पूरा करने से पहले ही experience ले सकते हैं।
ऐसी कई कंपनियां हैं, जो college students को internship मुहैया कराती है। इसमें आपको 6-8 महीने तक वास्तविक corporate life का अनुभव मिलता है। साथ ही training के अलावा आपको वेतन स्वरूप कुछ आर्थिक सहायता भी मिल जाती है।
Training vs Internship Difference in Hindi
इंटर्नशिप, एक तरह का प्रशिक्षण (training) ही है. लेकिन, ट्रेनिंग से यह थोडा-सा अलग है। अगर कोई संस्था या कंपनी training कराती है, तो उसके लिए अलग से एक training institute खोलती है। ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर्स भी होते हैं और एक तरह का पढ़ाई ही है, जो प्रैक्टिकल होता है।
लेकिन, इंटर्नशिप में अलग से कोई institute नहीं खोला जाता। अगर मेरी Web Development की कंपनी है और मैं कुछ काम college interns से कराना चाहता हूँ, तो उन्हें मैं अपने ऑफिस में बुलाऊंगा, जहाँ मेरे सभी स्टाफ काम करते हैं। Interns भी आम employees की तरह ऑफिस में ही काम करेंगे, बस वो किसी एक व्यक्ति के मार्गदर्शन में काम करेंगे।
Summer Internship Meaning in Hindi
आपमें से कभी लोग गर्मी-छुट्टी (summer vacation) के समय अखबार में summer internship के बारे में पढ़ा होगा। अगर आपका सवाल है Summer Internship Kya Hota Hai? तो इसका उत्तर बहुत ही आसान है।
जो भी internship summer यानि गर्मियों के मौसम में किया जाता है, वे समर इंटर्नशिप कहलाते हैं। वैसे, ज्यादातर internship summer vacation के समय ही करवाए जाते हैं, क्योंकि उस समय कॉलजों में काफी लम्बे समय के लिए छुट्टी मिलती है।
Internship Kaise Kare?
अगर आप अपने सुनहरे भविष्य के लिए best internship search करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना career goal, skills और interest पता होना चाहिए। ये सभी पता होने के बाद आप अपने आप को filter कर अपने लिए बेहतर इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं।
Career Goal मतलब, आप अपने जीवन में बनना क्या चाहते हैं? उसके बाद आपके अन्दर क्या-क्या skills हैं. आप कौन-कौन से काम कर सकते हैं? इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण बात, आपकी रूचि किस फील्ड में है? अगर आप अपने interest के अनुसार अपना करियर सेलेक्ट करेंगे, तभी आप अपने काम से संतुष्ट हो पाएंगे।
अपने interest के अनुसार आप जिस-जिस कंपनी में जाना चाहते हैं, सबसे पहले आप उन सभी की एक सूचि बना लीजिये। उसके बाद उन कंपनियों में आपको internship के लिए apply कर देना है। आमतौर पर सभी कम्पनियाँ अपने सोशल मीडिया में internship requirements पोस्ट करती हैं, इसके अलावा आप उनके official website से भी apply कर सकते हैं।