ITI ka Result Kaise Dekhe? ITI Result Card Download Kaise Kare? आईटीआई का रिजल्ट कैसे चेक करें?

हर साल हजारों स्टूडेंट्स ITI के लिए आवेदन करते हैं। आईटीआई व्यावसायिक प्रशिक्षण है, जिसमें विद्यार्थियों को व्यवसाय से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है| इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण यानि उद्योगों के सम्बंधित कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है.जैसे, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर आदि| आज के समय में हजारों स्टूडेंट्स आईटीआई कोर्स करते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि ITI ka Result Kaise Dekhe? तो आज हम आपसे ITI ka Result Kaise Check Kare? के बारे में बात करेंगे|

आईटीआई एग्जाम एनसीवीटी द्वारा आयोजित किया जाता है| एनसीवीटी अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर आईटीआई का एप्लीकेशन फॉर्म एवं आईटीआई का रिजल्ट जारी करती है|आईटीआई से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी NCVT के वेबसाइट पर मिल जायेगा| जैसे, ITI Exam notification,ऑनलाइन अप्लाई लिंक तथा Result Card Download आदि।

ITI ka Full Form Kya Hota Hai? 

आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है. हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है.

ITI Kya Hai?

आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स है| यह औद्योगिक प्रशिक्षण आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए है| 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इस कोर्स में प्रवेश मिलता है| इस कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम आठवीं कक्षा पास होना चाहिए| इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री लेवल यानि उद्योगों पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है| जिससे स्टूडेंट्स एक अच्छी सैलरी की नौकरी प्राप्त कर सकें और अपना भविष्य संवार सकें|आईटीआई एग्जाम का आयोजन एनसीवीटी करती है| NCVT का फुल फॉर्म National Council for Vocational Training होता है|

ITI Ka Result Kaise Dekhe?

  • आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको NCVT के official website में जाना होगा|
  • वेबसाइट पर विजिट करने पर एनसीवीटी का वेबसाइट खुलेगा।
  • उसके बाद वेबसाइट के home page में जाए|
  • होम पेज में आपको Home, Training , Verification, Result का विकल्प मिलेगा।
  • अब आपको रिजल्ट के आप्शन में क्लिक करना है।
  • रिजल्ट के आप्शन में क्लिक करते ही क्रमांक संख्या, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन क्रमांक भरने का आप्शन आएगा|
  • अब आपको अपना आईटीआई एडमिट कार्ड का Roll No., Date of Birth और Registration No.डालना है|
  • उसके बाद Submit के बटन में क्लिक करना है| सबमिट का बटन नीचे में मिलेगा.
  • सबमिट करते ही आपका Result आ जायेगा. इसे Save या Print करके सकते हैं।

तो कुछ इस प्रकार से आप अपना ITI ka Rsult Check कर सकते हैं। चाहे आप  Semester-I, Semester-II, Semester-III, Semester-IV के हो बिल्कुल इसी प्रकार से आईटीआई का रिजल्ट देख सकते हैं।

ITI Result Card Download Kaise Kare?

  • किसी बोर्ड का Old Result Download करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store में जाना होगा|
  • Play Store में जाने के बाद Digi Locker लिख कर सर्च करना है।
  • उसके बाद Digi Locker में अपना Id और पासवर्ड बनाना है|
  • फिर इस App में login कीजिए|
  • लॉग इन करने पर Get More Now का विकल्प मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है|
  • Get more now में क्लिक करने पर कई विकल्प मिलेगा, लेकिन आप जिस बोर्ड का परीक्षा दिए है, उसका चयन करना होगा|
  • board का चयन करने के बाद Marksheet में क्लिक करें।
  • उसके बाद आप अपना Roll Number और Roll Code डालें|
  • अब आप जिस वर्ष का Marksheet Download करना चाहते हैं, वह Year सिलेक्ट कर लें|
  • इतना कुछ करने के बाद आपको Get Document में क्लिक करना है।
  • जैसे ही Get Document में क्लिक करेंगे, आपका Marksheet download हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे?

1 thought on “ITI ka Result Kaise Dekhe? ITI Result Card Download Kaise Kare? आईटीआई का रिजल्ट कैसे चेक करें?”

Leave a Comment