ITI यानी Industrial Training Institute जिसे हिन्दी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है, यह दसवीं के बाद करने का काफ़ी अच्छा कोर्स है। इसमें industrial training मिलती है जिससे आप अलग-अलग कम्पनी की फ़ैक्टरी में काफ़ी आसानी से एक नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ITI ke Baad Apprenticeship Kaise Kare?
ITI Kya Hai?
आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जो अलग-अलग ट्रेड पर टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेनिंग प्रदान करती है, जिसे करने के बाद आप आसानी से किसी फ़ैक्टरी में नौकरी हासिल कर सकते है। आईटीआई एक टेक्निकल ट्रेंनिंग कोर्स है जिसमें कई प्रकार की ट्रेड होती हैं। जैसे: Electrician, Fitter, Stenographer, Computer Operator and Programming Assistant (COPA), Welder, Wireman आदि।
यह कोर्स 2 साल का होता है और कोर्स में आपके द्वारा चुने गए ट्रेड के बारे में पढ़ाया जाएगा तथा उसकी practical training भी दी जाएगी। इसके साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद आपको इसका सर्टीफिकेट दिया जाएगा, जिसके मदद से आप किसी कंपनी में काम कर सकते हैं।
ITI ke liye Qualification
अगर आप स्कूल की पढ़ाई के बाद तुरंत नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए ITI बहुत महत्वपूर्ण कोर्स साबित होने वाला हैं।
- ITI कोर्स को करने के लिए आपको कम-से-कम 10th Exam पास होना जरूरी है।
- इसके साथ ही 10वीं में कम-से-कम 45% मार्क्स होना चाहिए।
- इस कोर्स को 14 – 25 वर्ष के लोग भी कर सकते हैं।
ITI की फ़ीस कितनी है?
आईटीआई कोर्स की फीस 7 हजार रुपए प्रति वर्ष से लेकर 30 हजार रुपए प्रति वर्ष भी हाे सकती है। सरकारी कॉलेजों में कम फीस होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस अगल-अलग Course के अनुसार रहता है। इसलिए कोशिश करें कि सरकारी College में आपका नामांकन हो जाए क्योंकि इसमें कम फ़ीस में ही पूरा Course पूरा हो जाता है और जॉब प्लेस्मेंट की भी सम्भावना अधिक होती है।
ITI में कितने Trades होते हैं?
ITI कोर्स में कई सारे trades होते हैं, जैसे कि electrician, fitter, electroplater, firemen, instrument mechanic, etc.
- इलेक्ट्रीशियन
- फिटर
- वॉच एंड क्लॉक मैकेनिक
- मैकनिक मोटर व्हीकल
- मैकनिक टूल मेंटेंनेंस
- मैकनिक रेडियो एंड टीकी
- इंस्ट्रूमेंट मैकनिक
- इलेक्ट्रोप्लेटर
- बेकर एंड कन्फेक्शनर
- टूल एंड डाई मेकर
- एडवांस्ड टूल एंड डाई मेकर
- पेंटर जनरल
- माउल्टर
- टर्नर
- सर्वेयर
- बुक बाइंडर के पैटर्न मेकर
- एंडवास्ड इलेक्ट्रॉनिक्स
- शीट मेटल वर्कर
- कटिंग एंड सीविंग
- स्टेनोग्राफी
इसे भी पढ़ें: Stenographer Kya Hota Hai?
ITI ke Baad Apprentice Kaise Kare?
ITI के बाद Apprentice ज़रूरी इसलिए है क्योंकि जो आपने कोर्स में पढ़ा है, उसकी practical knowledge आपको किसी कम्पनी में काम करके ही मिल सकती है। लगभग हर बड़ी कम्पनी में apprenticeship का ऑप्शन होता है जिसके माध्यम से आप कुछ महीने के लिए वहाँ काम पा सकते हैं, और वेतन के साथ industry-specific training ले सकते हैं।
जैसे की ITI का कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 1.5 साल आपको College में Theory और थोड़ी Practical training जाती है। लेकिन अगर आप किसी Company में जॉब के लिए Apply करेंगे, तो आपसे कम-से-कम 6 महीने का किसी कंपनी द्वारा Apprentice Certificate मांग जाएगा। बिना Apprentice Certificate के job मिलना थोड़ी मुश्किल होती है।
Apprenticeship के लिए College आपको किसी कम्पनी में काम करने के लिए भेजती है, जहाँ पर आपने जो सिखा है उसको practically करते हैं। लेकिन कई College ऐसे भी होते हैं जो आपसे Apprentice के पैसे लेकर भी Apprentice के लिए नहीं भेजती। ऐसे में छात्र बहुत मुसीबत में पड़ जाते हैं। कोई भी Company बिना Apprentice किए आपको काम पर नहीं रखती है।
उस स्थिति में आपको खुद किसी Company में Apprentice के लिए जाना पड़ेगा। बहुत सारे Company ऐसे हैं जो Apprentice के लिए Vacancy जारी करती है, तो आप उस Company में आवेदन करके Apprenticeship कर सकते हैं। Result के अनुसार आपका Company में चयन किया जाएगा। इसलिए ITI करते समय अच्छे से पढ़ाई करें।
ITI के बाद जॉब कैसे करें?
ITI करने के बाद आप रेलवे, बिजलीघर, फैक्ट्री आदि में अपना करियर बना सकते हैं। हर साल रेल्वे भी हजारों Vacancy जारी करती है जिसमें ITI की मांग होती है। इनमें आप आवेदन करके एक जॉब ले सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का Business भी कर सकते हैं। बहुत सारे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वॉच एंड क्लॉक मैकेनिक, मैकनिक मोटर व्हीकल आदि अपना दुकान खोल के लोगों को अपना Service दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: CCL में जॉब कैसे पाएँ?