NDA Join कैसे करें? NDA Exam Pattern, Eligibility, Educational Qualification

आज के समय ज्यादातर युवा 12वीं  के बाद अपना करियर Defence Line के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं| ऐसे में अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपको NDA Kya Hota Hai? एनडीए में कैसे जाए? इसके बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि एनडीए के द्वारा आप भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। तो इस लेख में NDA से जुडी सभी सवालों के जवाब आपको मिलने वाला है।

NDA Hota Kya Hai?

NDA Ka Full Form (National Defence Academy) होता है. जो भारत की एक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है जिसमें तीनो सेनाओं के उम्मीदवार को प्रशिक्षित किया जाता है| जैसे- नौसेना, वायु सेना, थल सेना आदि| छात्र को देश की सुरक्षा के लिए फिजिकल तैयारी और शिक्षा प्रदान की जाती है। NDA का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे खड़कवासला में स्थित है, जिसकी स्थापना ब्रिटिश राज्य के समय में किया गया था|

जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना को आधुनिक स्तर पर ले जाना था। इस कोर्स को महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। हर साल लाखो युवाओं को एनडीए में प्रशिक्षण दिया जाता है तथा युद्ध के चुनौतियों से लड़ने के लिए छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ तैयार किया जाता है।

NDA ke Liye Qualification

  • NDA में आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा में कम से कम 55% अंक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम उम्र 19 वर्ष होना चाहिए.

NDA Join Kaise Kare?

एनडीए ज्वाइन करने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देना होता है. जो UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको National Defense Academy के official Website में जाकर आवेदन करना होगा। NDA के द्वारा साल में दो बार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है| जिसका परीक्षा अप्रैल और सितमंबर महीने में लिया जाता है।

NDA Exam Pattern in Hindi

विषयकोडअवधिअधिकतम अंक
गणित012 ½ Hours300
सामान्य योग्यता टेस्ट022 ½ Hours600
एसएसबी परीक्षा / साक्षात्कार900
कुल1800

इसकी परीक्षा हमेशा UPSC के द्वारा आयोजित किया जाता है। एनडीए परीक्षा पैटर्न थोड़ा अलग है| परीक्षा दो चरणों में होती है- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार।

  • लिखित परीक्षा में आपको दो पेपर मिलेंगे मैथ्स जो 300 अंक के होते है, और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) जो 600 अंक का होता है.
  • अगर दोनों पेपर की अंक मिलाकर देखे तो कुल 900 अंक की परीक्षा होती है।
  • गणित का प्रश्न-पत्र 12वीं स्तर का होता है जबकि GAT पेपर में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होता है
  • दोनों पेपर लिए 2.5 घंटे का समय मिलेगा। 2.5 घंटे के अंदर सभी प्रश्न हल करना थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन जो लोग इसका तैयारी 1 साल से कर रहे हैं, उन लोगों  के लिए यह परीक्षा काफी सरल होगा।
  • अगर आप लिखित परीक्षा को पार कर लेते है,  तो उसके बाद आपका SSB इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • इंटरव्यू में इन सभी पड़ाव को पारा करना होगा जैसे- फिजिकल फिटनेस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि।
  • यह इंटरव्यू पाँच दिन तक आयोजित होगी। छात्रों को पाँचो राउंड क्वालिफ़ाई करना अनिवार्य होता है। इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद छात्र को तीन साल तक प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं, तभी चयन होता है.

चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल तक प्रशिक्षण दिया जाता है| उसके बाद विद्यार्थियों को उनके पोस्ट के हिसाब से आर्मी वालो को 1 साल के लिए  IMA देहरादून भेज दिया जाता है। जबकि Indian Naval Academy केरेला और एयर-फ़ोर्स वाले AFA हैदराबाद जाते है। जिसके 1 साल बाद वे भारतीय सेना का हिस्सा बन जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: NEET Kya Hota Hai?

Leave a Comment