NEET Exam me Pass Marks Kitna Hota Hai? नीट का पेपर कितने मार्क्स का होता है?

आज के समय में अधिकांश विद्यार्थी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट नामक प्रवेश-परीक्षा में शामिल होते हैं. क्योंकि NEET के द्वारा ही एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है. प्रतिवर्ष लाखों स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि नीट एग्जाम में पास करने लिए कितने मार्क्स चाहिए? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि NEET Exam me Pass Marks kitna Hota Hai?

NEET Kya Hota Hai?

नीट राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश-परीक्षा है. इस प्रवेश-परीक्षा के द्वारा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस कोर्स में प्रवेश मिलता है. नेशनल एलिजबिलिटी कॉम एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त रैंक के आधार पर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश मिलता है, नीट एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करता है. एनटीए वर्ष में दो बार नीट एग्जाम के लिए सुचना जारी करता है, और दो बार नीट परीक्षा आयोजित करती है.

NEET Exam me Pass Marks Kitna Hota Hai?

  • नीट एग्जाम में पास मार्क्स जनरल केटेगरी के लिए 50% अंक होता है.
  • एससी/ एसटी और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 40% अंक होता है.
  • General PwD केटेगरी कैंडिडेट्स के लिए 45% अंक होता है.

नेशनल एलिजिबिलिटी कॉम एंट्रेंस टेस्ट/ नीट एग्जाम में पास मार्क्स कट ऑफ पर निर्धारित होता है. नीट का पासिंग मार्क्स निर्धारित नहीं होता है, Passing Marks परीक्षा के बाद Cut off पर निर्धारित होता है. पिछले वर्ष नीट परीक्षा की कट ऑफ के आधार पर 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत अंक पासिंग मार्क्स रहा था. यानि कुल 720 अंकों की परीक्षा होती है, जिसमें से 360 अंक प्राप्त करनी थी.

किसी भी एग्जाम की कट ऑफ रिक्ति (सीट) पर निर्भर करती है. जितनी अधिक सीट रहती है, उतनी कम अंक में उत्तीर्ण होते हैं, और कम सीट में अधिक कट ऑफ और अधिक मार्क्स लाना होता है.

NEET ka Paper Kitne Marks ka Hota Hai?

नीट परीक्षा का पेपर कुल 720 मार्क्स का होता है. कुल 180 प्रश्न का पेपर होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होता है. एक सही उत्तर के लिए चार नंबर मिलते हैं. नीट में नेगेटिव मार्किंग होता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाते हैं.

NEET ka Cut off Kya Hai?

पिछले वर्ष की नीट की कट ऑफ 138 रही थी. सभी केटेगरी की कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स होता है.

  • जनरल केटेगरी के लिए कट ऑफ 138 रही थी.
  • एससी/एसटी/ ओबीसी की कट ऑफ 137-108 थी.
  • General PwD  केटेगरी के लिए 137-122  रही थी.
  • एससी/एसटी/ओबीसी पीडब्लूडी के लिए 121-108 कट ऑफ रही.

NEET ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक साइंस स्ट्रीम (PCB) में बारहवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंको में पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • एनआरआई, पीआईओ और विदेशी स्टूडेंट्स भी नीट के योग्य है.

नीट का सिलेबस क्या है?

  • नेशनल एलिजिबिलिटी कॉम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) का प्रश्न पत्र तीन खंड में होता है.
  • खंड A- फिजिक्स, खंड B -केमिस्ट्री, खंड C- बायोलॉजी (बॉटनी, जूलॉजी)
  • नीट एग्जाम कुल 720 अंकों का होता है, कुल 180 प्रश्न होता है.
  • फिजिक्स (45 प्रश्न), केमिस्ट्री (45 प्रश्न), Biology – 90 प्रश्न (बॉटनी- 45, जूलॉजी- 45)
  • सही उत्तर के लिए 4 marks निर्धारित होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है, एक गलत उत्तर पर 1 अंक का कटौती होता है.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होते हैं.
  • एग्जाम का समय 3 घंटा निर्धारित होता है.
    परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से Offline होता है.
  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में प्रश्न-पत्र होता है.

नीट का एप्लीकेशन फीस कितना है? 

  • जनरल केटेगरी अभ्यर्थी के लिए 1500 रूपये होता है.
  • एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी कैंडिडेट के लिए फीस 400 रूपये होता है.
  • ओबीसी/ जनरल/ इडब्लूएस (एनसीएल) कैंडिडेट्स के लिए 1400 रूपये होता है.

Leave a Comment