नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम कब होगा? Netarhat School Entrance Exam ka Date

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में रूचि रखने वाले कई इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के आवेदन किये होंगे. और अब वे सोच रहे होंगे कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय की प्रवेश-परीक्षा कब होगी. प्रवेश-परीक्षा का परीक्षा केंद्र कहाँ-कहाँ होगा. और परीक्षा का समय क्या रहेगा? तो आज मैं आपसे के बारे में बात करेंगे कि Netarhat School Entrance Exam Kab Hoga? नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें.

नेतरहाट विद्यालय कहाँ है?

भारत के झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची के निकट नेतरहाट (160 किमी) नामक स्थान पर नेतरहाट विद्यालय स्थित है. यह देश की सुप्रसिद्ध आवासीय विद्यालय में से एक है. इसकी स्‍थापना नवम्‍बर 1954 में राज्य सरकार द्वारा गुरुकुल की तर्ज पर की गयी थी.

वर्त्तमान में  इस आवासीय स्‍कूल में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है. स्थापना के समय यह बिहार राज्य में था. सन् 2000 में बिहार से झारखण्ड राज्य के निर्माण होने के बाद अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखण्ड राज्य के अंतर्गत, झारखण्ड शिक्षा परिषद के अन्तर्गत आता है.

नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम कब होगा?

नेतरहाट स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम 06 मार्च को होगा, इसकी सूचना झारखण्ड अकादमिक काउंसिल ने दी है. शैक्षणिक सत्र अप्रैल से मार्च का होता है. अप्रैल माह से नयी कक्षा की पढाई शुरू होती है. और मार्च माह में वार्षिक परीक्षा होती है. इसलिए कोई भी स्कूल की प्रवेश परीक्षा एक माह पहले होती है. लेकिन प्रवेश परीक्षा की तैयारी लगभग तीन माह पूर्व से ही शुरू हो जाती है. जैसे प्रवेश-परीक्षा के लिए आवेदन करवाना, परीक्षा केंद्र तैयार करना एवं एडमिट कार्ड जारी करना आदि.

Netarhat School Entrance Exam 2022 Date

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 06 मार्च, 2022 को होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए Jharkhand Academic Council ने कुल 6 परीक्षा केंद्र बनायीं है.उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में दो, और अन्य प्रमंडलों में एक-एक परीक्षा केंद्र होगी.

प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली (1st shift) में होगी, इसके लिए समय निर्धारित होगा. परीक्षा का समय प्रवेश पत्र में लिखा होगा. प्रवेश परीक्षा में कुल पांच  विषयों का प्रश्न होगा. यानि परीक्षा का पेपर पांच खंड में विभाजित होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगा.

एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यथियों का छठीं कक्षा में नामांकन लिया जाता है. नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए एक सौ सीट होता है. प्रति वर्ष केवल सौ छात्राओं का ही नामांकन लिया जाता है.

नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कहाँ से मिलेगा? 

  • नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड नेतरहाट विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • प्रवेश-परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड नेतरहाट विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाता है. ‘

नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम एडमिट डाउनलोड कैसे करें? 

  • नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप नेतरहाट विद्यालय की वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com है.
  • स्कूल की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Netarhat School Entrance Exam के लिंक पर क्लिक करें.
  • एंट्रेंस एग्जाम के लिंक में क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड माँगा जायेगा.
  • अपनी Registration number और password डालें.
  • उसके बाद सबमिट के लिंक में क्लिक करें.
  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा.
  • अब आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Netarhat School Entrance Exam ka Result Kaise Dekhe? 

  • नेतरहाट स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Entrance Exam Result के लिंक में क्लिक करें.
  • रिजल्ट के लिंक में क्लिक करने पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि माँगा जायेगा.
  • उसमें अपनी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड अच्छे से भरें.
  • और सबमिट के लिंक में क्लिक करें.
  •  सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आ जायेगा.
  • अब आप अपनी रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

Leave a Comment

Exit mobile version