NTT Kya Hai? NTT ka Full Form in Hindi: NTT ka Syllabus in Hindi

जब किसी भी विभाग में किसी भी पोस्ट/ पद में भर्ती के लिए जॉब notification निकलती है, तो उस posts से सम्बंधित योग्यता मांगी जाती है. जैसे अगर इंजीनियर की भर्ती निकलती है, तो शैक्षणिक योग्यता में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. वैसे ही नर्सरी टीचर की भर्ती हेतु एनटीटी सर्टिफिकेट (NTT) मांगी जाती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि NTT Kya Hota Hai? तो आज आप जानेंगे NTT ka Form Form in Hindi के बारे में.

NTT ka Full Form in Hindi

NTT का फुल फॉर्म Nursery Teacher Training (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) होता है. हिदी में NTT को ‘पूर्व-प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण‘ कहते हैं.

NTT Kya Hai?

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का संक्षिप्त नाम ‘NTT’ है. पूर्व-प्राथमिक स्तर (Pre-Primary)/नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने/ शिक्षण हेतु नर्सरी शिक्षकों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण है. नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण 1 वर्ष की अवधि की होती है. यह प्रशिक्षण सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं. 2010 के बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग को एक व्यवसायिक कोर्स के रूप में पढ़ाया जाता है, जिसे Early Childhood Care & Education के नाम से जाना जाता है. इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद सरकारी या निजी स्कूल में नर्सरी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

NTT Course Kaise Kare?

  • नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT Course) करने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं कक्षा पास करने करने बाद एनटीटी कोर्स में एडमिशन हेतु NTT Entrance Exam के आवेदन करें.
  • और नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करें.
  • प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एनटीटी पाठ्यक्रम में एडमिशन लें.
  • कई प्राइवेट संस्थानों में बिना एंट्रेंस एग्जाम के मेरिट के आधार पर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में  दाखिला मिलता है.
  • सरकारी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग संस्थान में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है.
  • कुछ प्राइवेट संस्थान भी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
  • कॉलेज पर निर्भर करता है कि एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, या नहीं.

NTT ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • बारहवीं कक्षा के अंकों में SC/ST कैंडिडेट को 5% का छुट दिया जाता है.
  • NTT  के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य होना चाहिए.

NTT ki Fees Kitni Hai?

एनटीटी/नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की फीस 5,000 रूपये से 25,000 रूपये तक होती है. विभिन्न शहरों के विभिन्न संस्थानों/ कॉलेजों में एनटीटी की फीस भिन्न-भिन्न होती है.

NTT Course Kitne Year ka Hota Hai?

एनटीटी कोर्स 1 वर्ष की अवधि की होती है. यह कोर्स 2 सेमेस्टर में पूरी होती है. छह महीने के अंतराल में एक सेमेस्टर की परीक्षा होती है.

एनटीटी कॉलेज/ संस्थान 

  • Delhi Institute of Early childhood care and Education, New Delhi
  • Nursery Teacher Training Institute, Diecce (Delhi)
  • Bhavan’s Nursery Teacher Training College, kochi (Kerala)
  • Bhartiya Shiksha Parishad, Lucknow (UP)
  • Manav Bharati Nursery Teacher Training Institute, New Delhi
  • Rama College of Education, Meerut
  • Shiv Sharda Nursery Teacher Training, Patna
  • PRAGYAN Institute of Education, New Delhi
  • YBN University, Ranchi (Jharkhand)
  • PrePrimary Training Institute, Patna

NTT ka Syllabus in Hindi

  • शिक्षण पद्धति (Teaching Methodology)
  • बाल मनोविज्ञान (Child Psychology)
  • बाल देखभाल और स्वास्थ्य (Child Care and Health)
  • पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (Pre-Primary Education)
  • बाल स्वास्थ्य और पोषण (Child Health and Nutrition)
  • समुदाय (Community)
  • नर्सरी स्कूल संगठन (Nursery School Organization)
  • प्रायोगिक कार्य- कला और शिल्प (Practical- Art & Craft)
  • प्रायोगिक- मौखिक बातचीत (Practical- Viva-Voce)

Leave a Comment

Exit mobile version