प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी (PCS Officer) बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करना होता है. पीसीएस ऑफिसर राज्य के प्रशासनिक अधिकारी होते हैं. तो आज हम जानेंगे कि PCS Officer Kaise Bane? PCS ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? PCS ka Salary Kitna Hota Hai?
PCS Kya Hota Hai?
PCS का फुल फॉर्म Provincial Civil Service (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) होता है. हिंदी में इसे ‘प्रांतीय सिविल सेवा’ के नाम से जाना जाता है. प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अंतर्गत एसडीम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ और जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी का पद होता है.
योग्यता- PCS Eligibility in Hindi
- आवेदक भारत देश के नागरिक हो.
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री हो.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
PCS ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में (Science/ Commerce/Arts) बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
- PCS Exam Form भरने के लिए बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.
PCS ke Liye Height
- पीसीएस में Special Post (पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस अधीक्षक) के लिए पुरुष उम्मीदवार उंचाई 165 cm होना चाहिए.
- और महिला उम्मीदवार की हाइट 150 cm होना चाहिए.
PCS Officer Kaise Bane?
- पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) पास करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
- राज्य लोक सेवा आयोग समय-समय पर प्रोविंशियल सिविल सर्विस एग्जाम (PCS Exam) हेतु, अधिसूचना जारी करती है.
- जब राज्य लोक सेवा आयोग PCS Exam के लिए आवेदन सूचना निकलती है, उस समय Online Apply करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पीसीएस परीक्षा पास करें.
- पीसीएस एग्जाम का आयोजन State Public Service Commission तीन चरणों में आयोजित करती है.
- सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) होता है, जो क्वालीफाइंग एग्जाम होता है.
- उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होता है.
- मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है.
- Mains Exam और Interview से मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर रैंक बनता है.
- रैंक के आधार पर PCS Officer के अलग-अलग पोस्ट के लिए सेलेक्शन होता है.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है.
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सम्बंधित राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्ति होता है.
PCS Officer ka Salary Kitna Hai?
पीसीएस ऑफिसर की सैलरी 15,600 – 67,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे रहने के लिए सरकारी आवास, यात्रा के लिए वाहन और आवश्यकतानुसार कर्मचारी दी जाती है. इसके साथ ही सेवानिवृत होने पर पेंशन मिलती है.
चयन प्रक्रिया- PCS ka Selection Process Kya Hai?
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और इंटरव्यू के माध्यम से Provincial Civil Service (PCS) में सेलेक्शन होता है.
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप का लिखित परीक्षा होता है. परीक्षा में कुल दो पेपर होता हैं. दोनों पेपर कुल 200-200 अंकों का होता है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQ) होते हैं. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
यह परीक्षा Descriptive type test होता हैं. मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होता है. पेपर I & II में कुल 150 अंक का प्रश्न होता है. और बाकी सभी पेपर कुल 200-200 अंकों होता है. प्रथम और द्वितीय पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का और अन्य पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. मुख्य परीक्षा में व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्नों का उत्तर वाक्यों में देना होता है.
साक्षात्कार (Interview)
इंटरव्यू एक व्यक्तिगत परीक्षण (Personality test) होता है, जो कुल 100 अंकों का होता है. इसमें भूतकाल और वर्त्तमान काल में घटित होने वाले घटनाओं से संबधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- IAS Kaise Bane? IAS ke Liye Qualification