झारखण्ड बोर्ड कक्षा ग्याहवीं (11th Board Exam) की परीक्षा 17 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2023 तक दो पालियों में आयोजित होगी. 11वीं कक्षा की परीक्षा हेतु, प्रवेश पत्र (admit card) झारखण्ड अद्यिविध परिषद (JAC), राँची ने जारी कर दी है. झारखण्ड अद्यिविध परिषद की अधिकारिक साइट के माध्यम से स्टूडेंट्स, अभिभावक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. तो आज हम जानेंगे कि JAC Board 11th Admit Card Download Kaise Kare?
JAC Board 11th Admit Card 2023 Download
झारखण्ड अद्यिविध परिषद (JAC) द्वारा आयोजित कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा 17, 18, 19 अप्रैल, 2023 को को दो पालियों में होगी, प्रथम पाली (10:45 AM) और द्वितीय पाली (2:00 PM). झारखण्ड अद्यिविध परिषद्, राँची 11th board exam के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) ऑनलाइन डाउनलोड लिंक 11 अप्रैल, 2023 को जारी कर दी जाएगी.
ग्यारहवीं कक्षा (11th class) के छात्र-छात्राओं व अभिभावक अपना प्रवेश-पत्र (admit card) झारखण्ड अद्यिविध परिषद् (JAC), राँची की अधिकारिक साइट www.jac.jharkhand.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
JAC Board 11th Admit Card Download Kaise Kare?
- JAC board 11th का Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले झारखण्ड अद्यिविध परिषद् (JAC) की अधिकारिक साइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएँ.
- अधिकारिक साइट में विजिट करके Announcement के सेलेक्शन में जाएँ.
- और JAC 11th Board Admit Card के लिंक में क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड के लिंक में click करके, सभी Details को अच्छे से भरें.
- Registration Number और Date of Birth डालें.
- उसके बाद Submit के लिंक में क्लिक करें.
- सबमिट के लिंक में क्लिक करते ही आपका Admit card स्क्रीन पर आ जायेगा.
- फिर download के आप्शन में जाकर डाउनलोड कर लें.
इसे भी पढ़ें- JAC Board 10th/ 12th Result Kaise Check Kare?