PhD Kya Hota Hai? पीएचडी कैसे करें? Ph.D Full Form Meaning in Hindi

आपने कई लोगों को आपने नाम के पहले Dr (डॉक्टर) लिखते हुए देखा होगा, और असल में वे डॉक्टर होते भी नहीं है। सामान्यतः डॉक्टर का मतलब हम चिकित्सक समझते हैं, जो मेडिकल डॉक्टर होता है। और जो लोग बिना डॉक्टरी किए Dr का प्रयोग करते हैं तो वो doctorate degree होता है, जो PhD करने के बाद आपको मिलती है। आइए जानते हैं कि PhD Kya Hota Hai? PhD Kaise Kare?

PhD Full Form in Hindi

PhD का full form होता है Doctor of Philosophy जिसे संक्षेप में D.Phil भी कहा जाता है।

Ph.D Kya Hota Hai?

PhD एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसमें आपको किसी एक विषय में संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है यानी आप उस विषय में गहन अध्ययन करते हैं। इस doctorate degree कोर्स को करने के बाद आप किसी एक विषय में expert बन सकते हैं। इसको पूरा करने में 3-5 साल का समय लगता है।

Ph.D करने के लिए आपने जिस भी विषय में Master Degree प्राप्त किया है उसी विषय में आप PhD करें ताकि आपको आगे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसकी परीक्षा को UGC NET द्वारा आयोजित किया जाता है।

Educational Qualification for PhD Course

पीएचडी करने के लिए स्नातक या मास्टर की डिग्री होना जरूरी है जिसमें कम से कम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है। सभी कॉलेजों में अलग – अलग मार्क्स माँगे जाते हैं। तथा College और University के द्वारा आयोजित की जानेवाले प्रवेश-परीक्षा को पास करना होगा।

PhD में Admission कैसे लें?

PhD कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए College तथा University के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है। अगर आपको PhD में नामांकन करवाना है तो आपको इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको Online Apply करना है। परीक्षा में भाग लेने के बाद आपके नंबर के अनुसार आपको College दिया जाएगा। यदि आपको सरकारी College में नामांकन करवाना है तो आपको प्रवेश परीक्षा में आच्छे नंबर से पास होना पड़ेगा।

Ph.D Course List 

StreamsPhD course
Science
  • PhD (Chemistry)
  • PhD (Physics)
  • PhD (Mathematics)
  • PhD (Biotechnology)
  • PhD (Zoology)
Arts
  • PhD (English)
Medical
  • PhD (Pathology)
Engineering
  • PhD (Civil Engineering)
  • PhD(Electrical Engineering)
Management
Pharmacy
  • PhD (Pharmacy)
Commerce
  • PhD (Commerce)
  • PhD (Statistics)
Agriculture
  • PhD (Agriculture)
  • PhD (Agronomy)
Law
  • PhD (Law)
  • PhD (LL.D)
Mass communications
  • PhD (Journalism and mass communication)
  • PhD (Mass Communication)
Architecture
  • PhD (Architecture)
Education
  • PhD (Education)
  • PhD (Physical Education)
Veterinary sciences
  • PhD (Veterinary Science)
  • PhD (Veterinary Parasitology)
Paramedical
  • PhD (Nursing)
Dental
Design
  • PhD (Design)
  • PhD (Fashion Design)
Computer applicationsPhD (Computer Applications)
Hotel managementPhD (Hospitality)

PhD ki Fees Kitni Hai?

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो लगभग 50 – 70 हजार रुपये के बीच में लग सकती हैं लेकिन यदि हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग कोर्स कर अनुसार लिया जाता है लेकिन एक अनुमानित औसत के अनुसार Private College की फीस लगभग 2-3 लाख रुपये है।

Career Options after PhD

PhD करने के बाद आपके सामने करियर बनाने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद सबसे ज्यादा माँग प्रोफेसर की जॉब में होती है। इसके साथ रिसर्च सेंटर में भी नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी पद पर सलाहकार विभाग में भी कम कर सकते हैं।

PhD Karne ke Phayde

  • PhD करने के बाद आप किसी एक विषय में expert बन सकते हैं।
  • Ph.D एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है जिससे आपको समाज में काफी सम्मान मिलता है।
  • पीएचडी की डिग्री आपको किसी ख़ास विषय में गहन अध्ययन करने के बाद मिलती है, तो इस प्रकार आप उस विषय में माहिर बन जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: JNU me Admission Kaise Milta Hai?

Leave a Comment