आज के समय में Facebook और Instagram पर हर कोई अपनी फोटो अपलोड करता है। लेकिन कई बार, जब आप अपने स्मार्टफ़ोन से फ़ोटो खिंचते हैं तो वो उतना अच्छा नहीं होता है। और उस वक्त हम मोबाइल से फ़ोटो एडिट करने के तरीक़े ढूँढने लग जाते हैं। तो आज हम Top 5 Photo Editing Apps for Android Mobile के बारे में ही जानने वाले हैं।
Photo Editing Apps in Hindi
वैसे तो मोबाइल से फोटो एडिट करने के कई सारे apps हैं, लेकिन आज हम सबसे लोकप्रिय पाँच के बारे में बात करेंगे। और वो हैं Snapseed, Adobe Lightroom, PicsArt, AirBrush और Adobe Photoshop Express. सभी एक-से-बढ़कर एक हैं, और सभी के अपने कुछ खास फ़ीचर भी हैं तो अब हम सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Snapseed App Download
यह एक बहुत ही बेहतरीन photo editing app है जिसमें आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाएँगे, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को effective बना सकते हैं। इस एप में 29 tools और बहुत सारी filters शामिल है, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण टूल्स एवं फ़िल्टर ये हैं।
Tools: Tune Image, Details, Crop, Rotate, Perspective, White Balance, Brush Selective, Healing, Vignette, Text.
Filters: Lens Blur, Glamour Glow, Tonal Contrast, HDR Scape, Drama, Grunge, Grainy Film, Vintage, Retrolux, Noir, Black and White, Frames Face.
Adobe Lightroom Download
इस App को आप फोटो editing के साथ-साथ pro camera के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे बहुत सारी फोटो फ़िल्टर और कई टूल्स हैं जिनकी मदद से फोटो खिंचने के साथ-साथ फोटो edit भी आसानी से कर सकते हैं।
इस एप में आपको बहुत सारी टूल्स और फ़िल्टर देखने को मिल जाएगे जिसमे से कुछ मत्वपूर्ण टूल ये भी है। Crop, Rotate, Healing Brush, Color Adjustment, Color Grading आदि। इन सभी टूल्स की मदद से आप भी इस एप से अपनी फोटो को अच्छा से एडिट कर पाएँगे, और बिल्कुल आसानी से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर High Resolution के साथ शेयर कर सकते हैं।
PicsArt Apk Download
दुनिया के सबसे बड़े creative editing platform में से एक है PicsArt. इस एप में आपको टेम्पलेट एडिटर, background और ऑब्जेक्ट रिमूवर, वीडियो स्लाइडर शो मेकर, टेक्स्ट , फ़िल्टर, स्टीकर आदि ऐसे और भी बहुत सारी टूल्स एवं फ़िल्टर देखने को मिल जाएंगे जिनके जरिए आप अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं।
AirBrush App Download
Google Play Store में 4.8 की rating के साथ AirBrush App आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। अपनी फोटो को एडिट करने के लिए अगर आप बहुत सारी सेल्फ़ी लेते है, तो इसमे बहुत सारी Face और Skin Editing के फीचर्स हैं जैसे Blemish Remover, Teeth whitening, eyes brighter, reshaping tools आदि और भी कई filter इस्तेमाल कर सकते हैं।
Adobe Photoshop Express Download
Adobe Photoshop Express में आप raw image import कर सकते हैं और प्रीसेट करेक्शन टूल्स को भी एक्स्प्रेस कर सकते हैं। इस App में आपको फ़िल्टर से लेकर फ्रेम लगाने तक का भी विकल्प मिलता है। और लाइट करेक्शन की मदद से शानदार final output मिलता है। इस प्रकार Adobe Photoshop Express एप की मदद से आप अपनी फोटो को अच्छे से edit कर सकते हैं।