10 Lines on Republic Day in Hindi: गणतंत्र दिवस पर भाषण/निबंध

Republic Day यानी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन साल 1950 में हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। भारत आज़ाद होने के बाद शासन चलाने के लिए यह काफ़ी महत्वपूर्ण कदम है, और गणतंत्र दिवस पूरे धूम-धाम से मनाया जाता है। विद्यालयों में अक्सर 10 Lines on Republic Day in Hindi Essay लिखने को कहा जाता है, इसलिए आज हम लाए हैं ‘26 January Essay गणतंत्र दिवस पर निबंध’ एक विशेष लेख।

10 Lines on Republic Day in Hindi

  1. भारत का राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ 26 January को मनाया जाता है।
  2. इन दिन सन 1950 में भारतीय संविधान को लागू किया गया।
  3. गणतंत्र दिवस का पर्व राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में मनाया जाता है।
  4. उस दिन प्रातः देश के प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
  5. फिर देश के राष्ट्रपति वहाँ पर बने सलामी मंच पर विराजमान होते हैं।
  6. राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए सेना के तीनों अंगों के जवान विभिन्न टुकड़ियों में बैंड बाजे के साथ आते हैं। उनका जुलूस लाल किले तक पहुँचता है।
  7. उनके साथ ही उस दिन राष्ट्रपति के सामने सेना के अस्त्र-शस्त्र, साज-समान व लड़ाकू विमानों का भी प्रदर्शन होता है।
  8. फिर स्कूल के बच्चे भी विभिन्न कार्यक्रम पेश करते हैं। देश के विभिन्न राज्यों की झांकियाँ भी इस दिन दिखाई जाती हैं।
  9. Republic Day की शाम को राष्ट्रपति द्वारा अपने निवास पर सांसदों, राजनीतिज्ञों, राजदूतों तथा अन्य गणमान्य लोगों को भोज दिया जाता है।
  10. प्रत्येक गणतंत्र दिवस में किसी विदेशी मेहमान को मुख्य अतिथि बनाया जाता है।

Few Lines on Republic Day Hindi Essay

  • राष्ट्रीय पर्वों में 26 जनवरी का विशेष महत्व है।
  • स्वतंत्रता से पहले इस दिन स्वतंत्र होने की प्रतिज्ञा दोहरायी जाती थी।
  • लेकिन अब स्वतंत्रता मिलने के बाद इस दिन हम अपनी प्रगति पर दृष्टि डालते हैं।
  • गणतंत्र दिवस पूरे देश में पूरे धूम-धाम से मनाया जाता है।
  • 15 अगस्त 1947 को भारत आज़ाद हुआ। उसके बाद भारत में शासन चलाने के लिए एक संविधान बनाया गया।
  • उसके अनुसार देश में प्रजातंत्र शासन लागू करने की व्यवस्था रखी गयी।
  • प्रजातंत्र या गणतंत्र का अर्थ है प्रजा का शासन। गणतंत्र की यह प्रणाली हमारे देश में 26 जनवरी, 1950 से लागू हुई।
  • इसलिए उस दिन से 26 जनवरी को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

10 Lines on Republic Day (English Essay)

  1. Republic Day is a National festival of India which is celebrated on 26th of January every year.
  2. On this day 1950, India was declared a Republic and its constitution came into effect.
  3. People all across the country celebrate this day, hoist the national flag and organize events.
  4. The day reminds each and every citizen of India his/her responsibility to the country.
  5. There is an elaborate arrangement near the area of Rashtrapati Bhavan, Parliament House and the entire area is cordoned off for the hundreds of VIPs who come to see the parade on the occasion.
  6. This huge procession moves through the streets of Delhi right from the Rashtrapati Bhavan to Red fort and reflects the past and present glory of the might of India.
  7. On this day every year, all schools, colleges and offices are closed and the entire population of the country joins hands in the national festivities.
  8. Republic Day is also a vivd reminder to all about the hard work that brought this pleasure for us.
  9. All people are seen in coloured attires, and the tricolour would be seen almost everywhere.
  10. The scene is just unforgettable, and it gives the impression that we Indians are very attacked to our country.

इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?

Leave a Comment