Daroga Kaise Bane? Daroga kae liye Height, Qualification, Age Limit (Sub-Inspector)

दरोगा को सब-इंस्पेक्टर या पुलिस उपनिरीक्षक भी कहा जाता है. यह एक पुलिस चौकी का अधिकारी होता है और हेड कांस्टेबल से ऊँची पोस्ट की पद होती है. अगर आप भी दरोगा बनना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Daroga Kaise Bante Hai? दरोगा बनने के लिए योग्यता, height और age limit क्या है?

Daroga Kaise Bane?

दरोगा बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करना है. उसके बाद दरोगा भर्ती परीक्षा (Daroga Recruitment Exam) के लिए आवेदन भरना है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है. लिखित परीक्षा (Written Exam) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

लिखित परीक्षा पास करने के बाद Physical Test होता है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले डॉक्यूमेंट जाँच होती है. उसके बाद दौड़ होती है. दौड़ में सफल होने के बाद आपकी ऊंचाई (Height), वजन और सीना का माप होगा.

शारीरिक जाँच और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट (Merit) बनता है. अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट होगा, तो मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. Medical Test पास करने के बाद ट्रेंनिग दी जाती है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद किसी पुलिस चौकी में दरोगा (Sub-Inspector) पद में आपकी नियुक्ति होगी.

Daroga ka Salary Kitna Hai?

दरोगा का सैलरी 28000- 100000 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर 42,00 रूपये प्रतिमाह दी जाती है. दरोगा को वेतन के अलावे कई प्रकार की भत्ते दी जाती है. जैसे, महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते, चिकित्सा भत्ते आदि अन्य.

Daroga Banne ke Liye Yogyata 

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  •  उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • SC/ ST और OBC उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट होता है.

Daroga Banne ke Liye Height

  • General/ OBC/ SC पुरुष उम्मीदवार का हाइट 168 cm और सीना 79 cm- 84 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार (General/ OBC/ SC) का हाइट कम से कम 152 cm होना चाहिए.
  • ST वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का हाइट 160 cm और छाती 77 cm- 82 cm हो.
  • महिला उम्मीदवार (ST) का हाइट 147 cm होना चाहिए

इसे भी पढ़ें- ग्राम सचिव कैसे बने? ग्राम सचिव बनने के लिए योग्यता

Leave a Comment