आपने अक्सर न्यूज़ में सुना होगा कि किसी सेलिब्रिटी या राजनेता ने कोई ट्वीट किया और उसके चलते वे चर्चा में हैं। आज के इस डिजिटल दुनिया में फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग कर रहे हैं, लेकिन कइयों को पता ही नहीं है कि Twitter Kya Hai? ट्विटर में क्या होता है? और ट्विटर में फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाते हैं?
Twitter Kya Hai?
Twitter एक सोशल नेट्वर्किंग साइट है जहाँ पर आप अपना प्रोफ़ायल बनाकर कुछ पोस्ट कर सकते हैं, जिसे tweet कहा जाता है। यह भी फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही है, लेकिन ट्विटर पर मुख्यतः लोग लेटेस्ट न्यूज़ व उनके दिमाग़ में क्या चल रहा है उसके बारे में लिखकर साझा करते हैं। यहाँ पर भी आप फ़ोटो व वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन यह लोकप्रिय है text पोस्ट के लिए जहाँ आप शॉर्ट में अपनी बात लोगों को साझा करते हैं।
ट्विटर में क्या होता है?
अभी हाल में जो घटनाएँ हुई हैं या लोगों के मन में अभी क्या चल रहा है, किस चीज़ के बारे में वो सोच रहे हैं; इन्हीं सब चीजों के बारे में लोग ट्विटर पर पोस्ट करते हैं। ट्विटर पर जो कुछ भी पोस्ट किया जाता है, उसे हम tweet कहते हैं।
हर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह इसमें भी tweet को लाइक और शेयर करने का फ़ीचर होता है। इसी के साथ retweet नाम का एक फ़ीचर है जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे के tweet को अपने प्रोफ़ायल में शेयर कर सकते हैं।
वैसे तो ट्विटर राजनेताओं और सेलिब्रिटी लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है, और अक्सर आम लोग सोचते हैं कि यहाँ पर सिर्फ़ politics की बात होती है, उसी के बारे में लोग ट्वीट करते हैं; ऐसा बिलकुल भी नहीं। ऐसे कई सारे प्रोफ़ायल्स हैं जहाँ आपको motivational quotes और inspirational stories पढ़ने को मिलेंगी, जिनसे आप काफ़ी मोटिवेट हो सकते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
Twitter me Followers Kaise Badhaye?
ट्विटर में फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले तो आपको नियमित रूप से ट्वीट करना होगा। अगर आप रोज़ाना 1-2 tweet करते हैं, तो ट्विटर आपके प्रोफ़ायल को काफ़ी reach देगा। इसका मतलब यह है कि ट्विटर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक आपके ट्वीट्स को पहुँचाएगा जिससे अधिक लोग आपके ट्वीट को पढ़ सकें और अगर उन्हें आपके ट्वीट्स अच्छे लगें तो वो आपको फ़ॉलो कर सकते हैं।
जिस क्षेत्र या विषय के बारे में आप अक्सर ट्वीट करते हैं, कोशिश करें कि उसी तरह के और जो भी लोग हैं उन्हें आप फ़ॉलो करें और उनके tweets के साथ interact करें यानी उनके ट्वीट्स को लाइक करें, उनमें कॉमेंट करें और हो सके तो कुछ को retweet भी कर दें। इससे उनके अकाउंट में जो फ़ॉलोअर्स हैं, वो आपके प्रोफ़ायल तक भी पहुँच सकते हैं और अगर उनको आपके tweets अच्छे लगें तो फिर वो आपको भी फ़ॉलो कर सकते हैं। इस तरह आप काफ़ी आसानी से अपने twitter account me followers increase कर सकते हैं।
ट्विटर से पैसे कैसे कमाएँ?
ट्विटर से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ज़्यादा से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स अपने प्रोफ़ायल पर लाने होंगे। जब आपके प्रोफ़ायल में हज़ारों-लाखों फ़ॉलोअर्स हो जाएँगे, तब कई कम्पनियाँ आपको brand campaigns के बारे में tweet करने के लिए आपको पैसे देंगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके पास लाखों लोगों का ऑडीयन्स है और अगर आप उनके ब्रांड के बारे में सकारात्मक ट्वीट करेंगे, तो उनका फ़ायदा होगा और उसके लिए वो कम्पनियाँ आपको पैसे देने के लिए तैयार रहती हैं।
इसके अलावा आज के समय में creator economy इतना आगे बढ़ गया है कि अगर आप ट्विटर पर अच्छा कांटेंट शेयर करते हैं तो सीधे अपने फ़ॉलोअर्स से आप monetary help माँग सकते हैं। BuyMeACoffee, Patreon और TagMango जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स की मदद से आप काफ़ी आसानी से अपने ऑडीयन्स से आर्थिक सहायता ले सकते हैं और बदले में आप उन्हें कुछ exclusive content दे सकते हैं। साथ ही ट्विटर भी अब कुछ ऐसे फ़ीचर्स पर काम कर रही है, जिससे creators अपनी कमाई बढ़ा सकें।
इसे भी पढ़ें: LinkedIn किसे और क्यों यूज़ करना चाहिए?