Voltas भारत की सबसे बड़ी Air Conditioner कम्पनी है, और अगर आप भी AC, Air Cooler, Air Purifier, Refrigerator, Dishwasher, Washing Machine, Water Dispenser जैसे consumer electronics ख़रीदने की सोच रहे हैं तो ये सारे प्रॉडक्ट्स आपको Voltas Company का मिल जाएगा। आइए जानते हैं कि Voltas कहाँ की कम्पनी है और Voltas का मालिक कौन है?
Voltas किस देश की कम्पनी है?
Voltas एक भारतीय कम्पनी है जो Tata Sons और स्विजरलैंड के Volkart Brothers द्वारा सन 1954 में मुंबई में शुरू की गई थी। और आज के समय में वोल्टास भारत की सबसे बड़ी air conditioning company तो है ही, साथ ही ये और भी कई तरह के इंजीनियरिंग सल्यूशंस पर काम करते हैं।
Voltas का मालिक कौन है?
Voltas का मालिक Tata Group है और इसी वजह से वोल्टास के प्रॉडक्ट्स पर आपको A TATA Product लिखा हुआ देखने को मिलेगा। वर्तमान में Voltas के CEO हैं Pradeep Bakshi और पूरी कम्पनी में 8000 से भी ज़्यादा लोग काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: सबसे अच्छा AC कहाँ से ख़रीदें?
वोल्टास कम्पनी क्या करती है?
वैसे तो आपने Voltas के AC, Fridge, Washing Machine और अन्य consumer electronics देखे होंगे, लेकिन इसके अलावा इस कम्पनी के अंतर्गत और भी कई सारे काम होते हैं। वोल्टास ने विदेश के अलग-अलग कम्पनियों के साथ टाई-अप भी किया है, उनके साथ मिलकर और प्रॉडक्ट्स बना रही है। साथ ही बड़े-बड़े buildings और high towers में भी air conditioning का काम करती हैं।
वोल्टास ने दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज RMS Queen Mary 2, Palace of Sultanate of Oman, Bahrain City Centre Mall, अबु धाबी का Ferrari World Theme Park और दुनिया की सबसे ऊँची इमारत, बुर्ज खलीफा के लिए वातानुकूलन प्रदान की है, यानी इनमें air conditioning का काम किया है।
Voltas AC की क़ीमत 30-40 हज़ार रुपए है। आप कितने टन वाला और किस तरह के फ़ीचर वाला एसी ख़रीदते हैं, उसके हिसाब से आपको अलग-अलग दाम लगेगा।
वोल्टास का सबसे सस्ता फ़्रिज 15 हज़ार का आता है, और थोड़ा अच्छा क्वालिटी वाला फ़्रिज ख़रीदेंगे तो वो आपको 25-30 हज़ार का मिल जाएगा।
Voltas Cooler दस हज़ार का है।
Voltas Customer Care Number 9650694555 है, इसके अलावा आप www.voltasservice.com पर जाकर भी कम्पनी को कांटैक्ट कर सकते हैं।
वोल्टास Vol और Tas से बना है जिसमें Vol लिया गया है Volkan Brothers से और Tas आया है Tata Sons से, चूँकि टाटा ने Volkan Brothers के मदद से यह कम्पनी बनाई थी इसलिए इसका नाम Voltas रखा गया।
इसे भी पढ़ें: TATA की कौन-कौन सी कम्पनियाँ हैं?