WordPress Blog me Last Updated Date Show Kaise Kare? Last Modified Date in WordPress

गूगल पर जब भी आप किसी चीज़ के बारे में सर्च करते हैं और कोई ब्लॉग ओपन करते हैं तो सबसे पहले यह देखते हैं कि यह पोस्ट आख़िर पब्लिश कब किया गया है, यह अप्डेटेड है भी या नहीं? अगर आपका भी एक वेबसाइट है तो आपके आर्टिकल में अगर last updated date दिखता है तो लोगों को लगता है कि आपने इसकी जानकारी को अपडेट किया है और भले यह कई महीनों पहले पब्लिश किया गया है लेकिन जानकारी सही है। तो आइए जानते हैं कि आप अपने WordPress वेबसाइट में last updated date कैसे सेट कर सकते हैं?

How to Display Last Updated Date in WordPress?

  • WordPress वेबसाइट के posts में last updated date दिखाने के लिए सबसे पहले आपको Code Snippets नाम का plugin इंस्टॉल करना है।
  • इसके लिए आप अपना WordPress Dashboard ओपन कर बाईं तरफ़ दिए गए Plugins ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Add New पर क्लिक करके Code Snippets टाइप करके सर्च करें, उसके बाद इस WordPress Plugin को Install कर Activate करें।
  • अब Plugins पेज में जहाँ पर Code Snippets plugin दिख रहा है, वहीं पर Snippets के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Snippets पेज के सबसे ऊपर Add New के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Display Last Updated Date in WordPress

  • अब Enter title here के जगह पर आप last modified date लिख सकते हैं, उसके बाद Code के जगह पर php code लिखना है जो आपके ब्लॉगपोस्ट में last updated date को डिस्प्ले कराएगा।
  • add_filter( 'generate_post_date_output', function( $output, $time_string ) {
    $time_string = '';
    if ( get_the_date() !== get_the_modified_date() ) {
    $time_string = '';
    }
    $time_string = sprintf( $time_string,
    esc_attr( get_the_date( 'c' ) ),
    esc_html( get_the_date() ),
    esc_attr( get_the_modified_date( 'c' ) ),
    esc_html( get_the_modified_date() )
    );
    return sprintf( '%s ',
    $time_string
    );
    }, 10, 2 );
  • यह कोड आपको code सेक्शन में डालना है जो आप नीचे दिया गया pdf डाउनलोड करके copy-paste कर सकते हैं।
  • Last Updated Date_Code_ZedHindi
  • Code डालने के बाद आपको Run script everywhere ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, उसके बाद Code Snippet को Save करके Activate करना है।
  • इसे activate करते ही आपके जितने भी पोस्ट हैं जो आपके update किए हैं, उसमें last updated date दिखेगा। और जिन पोस्ट को आपने publish करने के बाद एक भी बार कभी भी अपडेट नहीं किया है उनमें published date दिखेगा। लेकिन जब भी आप उन्हें भी अपडेट करेंगे तो फिर उनमें भी last updated date दिखने लगेगा।

Download Code for Last Updated Date

Leave a Comment