आप सभी ने कभी-न-कभी Xerox तो करवाया ही होगा। क्या आपको पता है कि जेरोक़्स मशीन का आविष्कार किसने और कब किया? आज हम इसी के बारे में बात करेंगे, लेकिन थोड़े देर के लिए आप सोच के देखिए तो अगर Xerox Machine नहीं होता, तो आपकी दशा क्या होती?
Xerox Machine का आविष्कार किसने और कब किया?
जेरोक़्स मशीन का आविष्कार Chester Carlson ने सन 1959 किया। वे एक कंपनी में patent manager थे। पेटेंट आवेदन की कई प्रतियों की आवश्यकता और हाथ से पेटेंट बनाने की मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने Photocopy Machine का निर्माण किया था। इस काम में उनके दोस्त ऑटो कोरनेई ने भी उनकी मदद की थी।
कार्लसन पेटेंट की प्रतियाँ बनाने की समस्या समाधान के लिए कई घंटों तक Library में बैठकर वैज्ञानिक लेख और पुस्तकें पढने लगे. उसी समय उनके दिमाग में एक विचार आया। और वे अपने घर के रसोई में एक छोटी-सी प्रयोगशाला बना कर उन्होंने Electro Photography के सिद्धांतों पर प्रयोग करना प्रारंभ कर किया।
आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और कार्लसन ने Photocopy Machine बना लिए थे। लेकिन महँगी होने के कारण उसका व्यवसायिक उपयोग नहीं कर रहें थे। अपनी मशीन में सुधार करने के लिए वे लगे रहें, उन्होंने हार नहीं मानी और Xerox Machine बना कर ही दम लिया।
Chester Carlson Biography in Hindi
चेस्टर कार्लसन अमेरिका के रहनेवाले थे, उनका बचपन मुश्किलों से भरा था। आर्थिक तंगी के बावजूद भी कार्लसन ने कर्ज लेकर अपनी कॉलेज की पढाई California Institute से पूरी की और नौकरी की तलाश करने लगे।
उन्होंने शुरू में कई कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन कहीं भी नौकरी प्राप्त करने में सफल नहीं हो सके। बड़ी मुश्किल से उन्हें Bell Telephone Company में Research Engineer की नौकरी मिली, जहाँ उनका वेतन मात्र 35 डॉलर था।
इस वेतन पर जैसे-तैसे वे अपना गुजारा चला रहे थे कि मंदी के दौर में उन्हें इस नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। बहुत प्रयासों के बाद उन्हें एक कंपनी में Patent Department की नौकरी मिली।
पेटेंट कंपनी में मेनेजर बनने के बाद भी उनकी सीखने की ललक कम नहीं हुई। कंपनी में पेटेंट का काम करते हुए कार्लसन को पेटेंट आवेदन की कई प्रतियों की आवश्यकता पड़ती थी। अन्य कोई साधन न होने के कारण उन्हें ये सारी प्रतियाँ carbon paper की मदद से नक़ल कर बनानी पड़ती थी, जिसमें बहुत समय नष्ट होता था।
इसे भी पढ़ें: ब्रेल लिपि का आविष्कार किसने और कब किया?