राजस्थान सरकार ने ‘स्विडिश इंटरनेशनल डेवलपमेंट अथॉरिटी” (SIDA) के सहयोग से 1992 में लोक जुम्बिश परियोजना चलायी थी. जिसे सर्व शिक्षा का लोक अभियान भी कहा जाता है. तो आज आप जानेंगे कि लोक जुम्बिश क्या है? लोक जुम्बिश परियोजना का उद्देश्य क्या है?
लोक जुम्बिश क्या है?
लोक जुम्बिश, राजस्थान सरकार द्वारा चलायी गयी एक परियोजना है, जिसे सर्व शिक्षा का लोक अभियान भी कहा जाता है. लोक जुम्बिश परियोजना का मुख्य उद्देश्य, सबको शिक्षा उपलब्ध कराना है. औपचारिक तथा गैर-औपचारिक तरीकों से तथा कार्यात्मक साक्षरता के माध्यम से संतोषजनक स्तर तक प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा तथा विकास पर है.
लोक जुम्बिश परियोजना कब चलायी गयी?
लोक जुम्बिश परियोजना, 1992 में राजस्थान सरकार ने “स्विडिश इंटरनेशनल डेवलपमेंट अथॉरिटी” (SIDA) के सहयोग से चलायी थी.
लोक जुम्बिश परियोजना का उद्देश्य
- लोक जुम्बिश परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है.
- लोक संघटन तथा भागीदारी के माध्यम से 2000 तक सबके लिए शिक्षा उपलब्ध कराना.
- पाँच से चौदह (5-14) आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना.
- बालिका शिक्षा व विकास में सुधार लाना.
- महिला और पुरुष दोनों में 15 से 35 वर्ष के आयु वर्ग में 80 प्रतिशत तक साक्षरता स्तर बढ़ाना.
- बालिकाओं और महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए, बालिकाओं के पंजीयन में सुधार लाना.
- शिक्षा को समानता का औजार बनाकर महिलाओं का सशक्तिकरण करना.
- अधिगम प्रक्रिया में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण तथा तकनीकी संसाधन, सहायक संरचना की प्रणाली का निर्माण करना.
- शिक्षा के नियोजन व प्रबंधन में लोगों की प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करना.
लोक जुम्बिश परियोजना के कार्यकलाप
- जनजातीय बच्चों के लिए हॉस्टल
- महिला शिक्षण विहार
- बालिका शिक्षण विहार
- मदरसे
- विद्यालयी स्वास्थ्य केंद्र
- आंगनबाडी केंद्र
लोक जुम्बिश परियोजना के बारे में
लोक जुम्बिश परियोजना को सर्व शिक्षा अभियान के नाम से भी जाना जाता है. इस परियोजना को राजस्थान सरकार ने “स्विडिश इंटरनेशनल डेवलपमेंट अथॉरिटी” (SIDA) के सहयोग से 1992 में चलायी थी. राजस्थान का लगभग एक-तिहाई ग्रामीण क्षेत्र इस परियोजना के अन्तर्गत आता हैं. इसके योजना के अन्तर्गत लगभग 1000 प्राथमिक तथा 300 उच्च प्राथमिक विद्यालय आते हैं. इसके अतिरिक्त 1000 अनौपचारिक शिक्षा केन्द्र भी शामिल हैं. अब तक लगभग 75 ब्लाकों में लोक जुम्बिश योजना लागु हो चुकी है.
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना है. बालिका व महिला साक्षरता दर में सुधार करना. बालिकाओं के पंजीयन में सुधार करना. महिला शिक्षा पर ध्यान देते हुए, महिला सशक्तिकरण करना.
लोक जुम्बिश परियोजना के तहत राजस्थान में आंगनबाडी केंद्र, जनजातीय बच्चों के लिए हॉस्टल, महिला शिक्षण विहार, बालिका शिक्षण विहार, मदरसे आदि स्थापना हुई.
इसे भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति 2020 क्या है? NEP 2020 in Hindi