Agnipath Scheme Kya Hai? Agniveer Kaise Bane? अग्निवीर के लिए योग्यता

सशस्त्र बलों की तीनों सेना में सैनिकों की भर्ती हेतु, भारत सरकार ने हाल ही में एक नयी योजना ( scheme) की शुरुआत की है, जिसका नाम है, ‘अग्निपथ स्कीम‘. अब आपके मन में सवाल होगा कि Agnipath Scheme Kya Hai? तो मैं आपको बता दूँ कि इस स्कीम के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की बहाली की जाएगी और इन सैनिकों को ‘अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा.

Agnipath Scheme Kya Hai?

अग्निपथ स्कीम, सशस्त्र बलों की तीनों सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्कीम (Scheme) या योजना है. इस स्कीम के तहत सशस्त्र बलों की तीन सेनाओं (थल सेना/ जल सेना/ वायु सेना) में 4 वर्ष की सेवा अवधि के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी, चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सैनिक रिटायर हों जायेगे. अग्निपथ स्कीम के तहत भारत की सशस्त्र बल की तीनों सेना में बहाली या भर्ती होने वाले सैनिक ‘अग्निवीर‘ के नाम से जाने जायेंगे.

अग्निपथ स्कीम की शुरुआत कब हुई?

भारत सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा 16 जून, 2022 को की है. इस स्कीम में सशस्त्र बल की तीन सेनाओ में 17 से 23 आयु वर्ष की युवाओं की भर्ती चार साल के लिए करने के घोषणा की गयी है.

Agniveer Kya Hai?

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत सशस्त्र बलों की तीन सेनाओं (थल सेना/ जल सेना/ वायु सेना) में भर्ती या बहाली होने वाले सैनिक/ जवान ‘अग्निवीर’ के नाम से जाने जायेंगे. साधारण भाषा में कहा जाए तो, अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में बहाली किये जाने वाले सैनिक ‘Agniveer’ कहलायेंगे. अग्निवीर में भी कार्य के अनुसार अलग-अलग पोस्ट होगा, जैसे- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर स्टोरकीपर.

अग्निवीर के लिए योग्यता 

  • आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की उम्र 17.5 वर्ष (17 वर्ष 6 माह) से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th/ 10th कक्षा न्यूनतम 33%- 45% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा कम से कम 50%- 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • तीनों सेनाओं (थल सेना, जल सेना और वायु सेना) में अग्निवीर के लिए शैक्षणिक-योग्यता और उम्र-सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

अग्निवीर के लिए डॉक्यूमेंट 

  • 10वीं / 12वीं  का पंजीकरण कार्ड
  • दसवीं, बारहवीं का एडमिट कार्ड, मार्कशीट
  • बोर्ड एग्जाम उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • एनसीसी व स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

अग्निपथ/ Agniveer Selection Process in Hindi

फिजिकल टेस्ट (physical test), मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के द्वारा अग्निवीर का सिलेक्शन होगा. सबसे पहले फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट होगा, उसके बाद लिखित परीक्षा होगा.

फिजिकल टेस्ट

यह अग्निवीर भर्ती परीक्षा का प्रथम चरण है. इसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम, जिक जैक रन व 9 फीट का लॉन्ग जम्प (long jump) होगा. अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी करनी होगी. बीम, जिक जैक रन एवं नौ फीट की लम्बी कूद लगनी होगी.

मेडिकल टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल टेस्ट होगा. जिसमें अभ्यर्थियों की वजन, हाइट और शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी.

लिखित परीक्षा

फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होगा. Written test में केवल फिजिकल और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को बैठने दिया जायेगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के वाले उम्मीदवारों का चयन अग्निवीर के लिए होगा.

अग्निवीर की सैलरी कितनी होगी?

अग्निवीर सैनिक की सैलरी 30,00040,000 रूपये प्रतिमाह होगा. शुरूआती वर्ष में प्रतिमाह 30 हजार रूपये सैलरी दी जाएगी. प्रत्येक वर्ष सैलरी में बढ़ोतरी होगी. चार वर्षों में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग वेतन दिया जायेगा.

शुरूआती समय/ प्रथम वर्ष में 30 हजार रूपये प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष में 33 हजार रूपये प्रतिमाह, तृतीय वर्ष में 36 हजार रूपये प्रतिमाह और अंतिम/ चतुर्थ वर्ष में 40 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी होगा.

अग्निवीर कैसे बने?

  • अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले 10th/ 12th परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने के बाद अग्निवीर physical test के लिए आवेदन करें.
  • और फिजिकल टेस्ट की 1600 मीटर की दौड़, लॉन्ग जम्प, आदि टेस्ट उत्तीर्ण करें.
  • फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा, उसे उत्तीर्ण करें.
  • मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद Written Exam देना होगा.
  • और लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • क्योंकि अग्निवीर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद होगा.
  • फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन अग्निवीर के लिए होगा.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अग्निवीर के लिए होगा.

इसे भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति 2020 क्या है?

Leave a Comment