Android Phone में Software Update कैसे करते हैं? Phone System Update in Hindi

आज के समय में सभी लोगों के पास कम-से-कम एक Android Smartphone तो होगा ही, और किसी अच्छा नहीं लगता है कि उसके पास latest updated phone हो। और आज आप इसी के बारे में जानने वाले हैं कि अपने Android Phone me Software Update Kaise Kare?

वैसे तो यह आपके फ़ोन कम्पनी पर निर्भर करता है कि आपके स्मार्टफ़ोन मॉडल पर system update मिलेगा या नहीं, लेकिन अगर अप्डेट मिल रहा है तो इससे आपके पुराने फ़ोन में भी नए फ़ीचर आ जाएँगे। इसके साथ ही latest security patch update मिलने से आपका फ़ोन और secure हो जाता है।

Android Phone में Software Update कैसे करते हैं?

  • अपने स्मार्टफ़ोन में software अप्डेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन के Settings में जाना है।
  • उसके बाद आपको System update का ऑप्शन खोजना है।
  • कुछ फ़ोन में यह ऑप्शन सबसे नीचे System सेक्शन में होता है और कुछ फ़ोन में About phone के अंदर जाने के बाद आपको System update का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपको System update के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Check for update पर टैप करना है।
  • आपका फ़ोन अब चेचक करेगा कि क्या आपका फ़ोन कम्पनी कोई अप्डेट दिया है या नहीं? इसके लिए फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
  • अगर आपके फ़ोन में कोई update होगा, तो स्क्रीन पर दिखने लगेगा और फिर आपको Update पर क्लिक करना है।
  • Update डाउनलोड होने के बाद आपके फ़ोन में इंस्टॉल किया जाएगा, और इस क्रम में आपका फ़ोन अपने आप ही restart होगा।
  • Restart होने के बाद आपके फ़ोन में Software update सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप काफ़ी आसानी से किसी भी Android Phone में Software update कर सकते हैं।

Phone में System Update करने के फ़ायदे

फ़ोन में system update करने का सबसे बड़ा फ़ायदा तो यह है कि आपके फ़ोन में भी नए-नए फ़ीचर आ जाएँगे, जिससे आपको हर बार नया फ़ोन ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है। कई बार जब कोई कम्पनी स्मार्टफ़ोन लॉंच करती है, तो उसमें कुछ समस्याएँ भी होती हैं; तो उन सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए software update दिया जाता है जिसे करने के बाद आपका फ़ोन काफ़ी smooth चलने लगेगा।

साथ ही कम्पनियाँ कई बार security updates भी देती हैं, जिससे आपका फ़ोन malware वग़ैरह से सुरक्षित हो जाता है। तो फ़ोन में software अप्डेट करने के कई सारे फ़ायदे हैं, और इससे आपका फ़ोन यूज़ करने का अनुभव और बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें: Phone ke Apps Update Kaise Karte Hai?

Leave a Comment