CA Kaise Bane? Charted Accountant, CA ke Liye Qualification, Salary

सीए (CA) का फुल फॉर्म Charted Accountant (चार्टेड अकाउंटेंट) होता है. कंपनी की वित्तीय लेखा-जोखा रखना, बहीखाता या बहीखाता से सम्बंधित डाटा को maintain रखना, चार्टेड अकाउंटेंट का काम होता है. वर्त्तमान समय सभी छोटे-बड़े कंपनियों में Financial Maintain के लिए चार्टेड अकाउंटेंट होता है. तो आज हम जानेंगे कि CA Kaise Bane? CA बनने के लिए Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? Charted Accountant Kaise Bante Hai?

CA Banne ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास हो.
  • कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम से 50% अंक होना चाहिए.
  • और Arts Stream वाले अभ्यर्थी कम से कम 55% अंकों में पास हो.
  • स्नातक (Graduation) पास उम्मीदवार भी सीए बन सकते हैं.
  • ग्रेजुएशन 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • वाणिज्य संकाय में ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण दी जाती है.

CA (Charted Accountant) Kaise Bane?

  • चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद CA Foundation Course प्रवेश-परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर सीए एग्जाम का सूचना निकलता है.
  • जब CA Exam notification निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • वर्ष में दो बार CA की परीक्षा आयोजित होती है. पहली जून माह में और दूसरी दिसम्बर माह में.
  • CA/ CPT एग्जाम पास करने के बाद आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • और IPCC exam अच्छे अंकों में पास करनी होगी.
  • आईपीसीसी परीक्षा भी वर्ष में 2 बार आयोजित होती है. एक मई में और दूसरा नवम्बर महीने में.
  • IPCC (Integrated Professional Competence Course) परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग होती है.
  • ट्रेनिंग के बाद अंतिम फाइनल परीक्षा होती है.
  • Final Exam पास करने के बाद सीए, Charted Accountant बनते हैं.

CA ka Salary Kitna Hota Hai?

चार्टेड अकाउंटेंट (CA) का सैलरी शुरुआत में 25,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह होता है. सीए की सैलरी में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होती है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होती है. कुछ वर्षों के कार्यानुभव के बाद इनकी सैलरी महीने के लाखों रूपये हो सकती है. सरकरी एवं निजी सभी संस्थानों में सीए की सैलरी अच्छी होती है.

CA Kaise Kare?

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें

सीए करने के लिए सबसे पहले बारहवीं पास करें. बारहवीं कक्षा पास करने के बाद CA Entrance Exam के लिए आवेदन करें और एंट्रेंस एग्जाम पास करें.

CA एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करें

सीए प्रवेश-परीक्षा में माध्यम से सीए कोर्स में एडमिशन मिलती है. सीए कोर्स में दो सत्र होता है. दोनों Session में दो-दो पेपर होते हैं. CA की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद IPCC कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करनी पड़ती है.

आईपीसीसी (IPCC) एग्जाम उत्तीर्ण करें 

सीए परीक्षा पास करने के बाद IPCC exam के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.आईपीसीसी में दो ग्रुप (Group) होता है. ग्रुप ‘A’ में 4 पेपर और ग्रुप ‘B’ में 3 पेपर होते हैं. सभी पेपर अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करनी पड़ती है. IPCC परीक्षा पास करने के बाद आर्टिकलशिप की प्रैक्टिस ट्रेनिंग होती है.

आर्टिकलशिप (Articleship) प्रैक्टिस ट्रेनिंग

CA और IPCC परीक्षा पास करने के बाद सीए की ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग 3 वर्ष की होती है. तीन वर्ष पूरा होने के 6 महीने पहले ही सीए (CA) की अंतिम फाइनल परीक्षा होती है. Final Exam पास करने के बाद चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बनते हैं.

इसे भी पढ़ें- CDPO Kaise Bane? CDPO ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

Leave a Comment