अगर आप video editing के क्षेत्र में हैं, तो आपने Final Cut Pro के बारे में कभी-न-कभी सुना ही होगा। कई लोग इसे संक्षेप में FCP भी बोलते हैं। तो आज हम विस्तार से बात करेंगे कि Final Cut Pro Kya Hai? यह आपको कैसे मिलेगा, और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
एक और ज़रूरी बात कि यह नाम आपने सिर्फ उन्हीं लोगों के मुँह से सुना होगा जिनके पास Apple MacBook या iMac कम्प्यूटर है। तो आखिर क्या है इसमें खास, और क्या आप Windows PC में FCP को यूज़ कर सकते हैं? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए यह लेख अंत तक ज़रूर पढ़ें।
Final Cut Pro Kya Hai?
FCP यानी Final Cut Pro एक video editing software है, जो सिर्फ MacOS में चलता है। सीधी बात बोलें तो अगर आपके पास Apple का कम्प्यूटर/लैपटॉप है, तभी आप इस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मैंने भी FCPX से कई सारे video edit किए हैं, और सच बताऊँ तो इतना smooth editing होता है कि आपको मज़ा ही आ जाएगा। अपने प्रोजेक्ट में आप कई सारे layers, text, graphics, animations and VFX लगाकर भी इसके काफ़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
FCPX Free डाउनलोड कैसे करें?
यह सॉफ़्टवेयर चलाने के लिए PC Requirements की बात की जाए, तो सबसे पहले MacBook/iMac होना चाहिए।
- अपने Mac में App Store ओपन करके Final Cut Pro X सर्च करेंगे, तो आपको यह देखने को मिल जाएगा।
- FCP paid software है, तो आपको Buy लिंक पर जाकर purchase करना होगा।
- उसके बाद आप इसे अपने Mac में इंस्टॉल करके यूज़ कर सकते हैं।
वैसे अगर आप Final Cut Pro Free Download करना चाहते हैं, तो इसका भी एक तरीक़ा है। Apple कम्पनी खुद ही 90 Days Free Trial देती है। इसके लिए आपको इनके official website में जाकर sign up करना है, उसके बाद डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस तरह से आप FCP Video Editing Software 90 Days Free Trial Use करने के बाद भी इसे buy कर सकते हैं। इसका फ़ायदा यह है कि इन 90 दिनों में आपको समझ आ जाएगा कि यह सॉफ़्टवेयर कैसा है और आपको paid version लेना चाहिए या नहीं?
इसे भी पढ़ें: Podcasting Kya Hai? Apple Podcasts se Paise Kaise Kamaye?
Final Cut Pro me Video Editing Kaise Kare?
अपने MacBook में Final Cut Pro ओपन कीजिए। उसके बाद आपके सामने इसका editor layout आ जाएगा जहाँ से आप जैसा चाहें, बिलकुल वैसा video editing काफ़ी आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले File Menu में जाकर New फिर Library पर क्लिक करके एक लाइब्रेरी बनाना है। यहाँ पर आपके सभी projects होंगे।
- अब आपको फिर से File, New & Project पर जाकर अपने video का resolution सेट करके OK करना है।
- Video editing के लिए आपके पास जो भी footages हैं, उन्हें import करने के लिए File, Import पर जाकर सलेक्ट कीजिए।
- चाहे videos हों, audio हो या फिर फ़ोटो। सभी को नीचे timeline में लाकर जैसा आप वीडियो चाहते हैं, एडिटिंग कर सकते हैं।
- अच्छे-से एडिटिंग करने के बाद वीडियो को render करने के लिए सबसे ऊपर दाईं तरफ एक ऊपर arrow का icon दिखेगा, उसमें क्लिक करके Master File पर जाकर export settings सेट करके File Name डालकर Save करना है।
- उसके बाद आपका video export होना शुरू हो जाएगा। और इसका progress आपको बाईं तरफ एक circle में दिखेगा। Export होने के बाद आप इसे जहाँ चाहे यूज़ कर सकते हैं।
FCPX यानी Final Cut Pro Kya Hai? इसके बारे में तो अब आपको काफ़ी अच्छे-से समझ आ ही गया होगा। अगर आप इसका पूरा video editing tutorial देखना चाहते हैं, तो यह वीडियो देख सकते हैं।