IIM में एडमिशन कैसे होता है? IIM Full Form, Fee Structure, Eligibility, MBA Admission Criteria

IIM यानी Indian Institute of Management भारत के सबसे लोकप्रिय संस्थान हैं जहाँ पर मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है। देश के अलग-अलग शहरों में वर्तमान में कुल 20 IIMs हैं, और इन संस्थानों से अगर आप MBA करते हैं तो एक अच्छी जॉब लगने की गारंटी कुछ हद तक होती ही है। तो आइए IIM Full Form, Fee Structure, Eligibility and Admission Criteria के बारे में बात करते हैं कि IIM me Admission Kaise Le?

IIM Kya Hai?

IIM का full form होता है Indian Institute of Management. भारतीय प्रबंध संस्थान भारत सरकार द्वारा संचालित business schools हैं जहाँ पर business administration के क्षेत्र में शिक्षा दी जाती है। वैसे तो IIMs में कई तरह के कोर्सेज़ होते हैं लेकिन उनमें से MBA सबसे अधिक लोकप्रिय है जो आप ग्रैजूएशन के बाद कर सकते हैं।

IIM me Admission Kaise Le?

  • IIM में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको CAT Exam पास करना होगा।
  • इसके लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजूएशन पास होने चाहिए।
  • अगर अभी आप अंतिम सेमेस्टर में हैं, फिर भी CAT परीक्षा दे सकते हैं।
  • CAT परीक्षा में अगर आपका percentile अच्छा आता है, तो आपको IIMs से कॉल आ जाएगा।
  • इस प्रवेश परीक्षा में CAT percentile के अलावा आपका academic performance, work experience और personality
  • उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा, और फिर सब अच्छा रहा तो आपका सीट कन्फ़र्म हो जाएगा।
  • फिर आप IIM के द्वारा निर्धारित तिथि पर कैम्पस ज्वाइन कर सकते हैं।

IIM की फ़ीस कितनी है?

अलग-अलग कोर्सेज़ के लिए सभी IIMs की अपनी फ़ीस है। अगर बात करें MBA की, तो औसतन फ़ीस 20 लाख रुपए है। इसमें दो वर्ष का ट्यूशन फ़ीस शामिल है, और मेस चार्जेस अलग से देने होते हैं। सभी IIMs के official website पर आपको fee structure details मिल जाता है, तो वहाँ से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।

आईआईएम के लिए योग्यता

IIM में एडमिशन लेने की सबसे पहली योग्यता है ग्रैजूएशन; किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी discipline से graduation passed या appearing होना चाहिए। उसके बाद आपको CAT Exam देना है, इसके percentile और आपके academic performance और work experience के आधार पर आपका सिलेक्शन होता है।

Leave a Comment