JEE Main vs JEE Advance में क्या अंतर है? IIT JEE Meaning in Hindi

आप सभी ने IIT JEE परीक्षा के बारे में कहीं-न-कहीं ज़रूर सुना होगा। यह एक प्रवेश-परीक्षा यानी entrance exam होता है जिसमें पास होने पर आप IIT (Indian Institute of Technology) में दाख़िला ले सकते हैं। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं; एक है JEE Main और दूसरा Advanced. और आज के इस लेख के माध्यम से आप इसी के बारे में जानने वाले हैं कि JEE Main और Advanced में क्या अंतर है?

JEE Main Kya Hai?

JEE Main राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा योग्य छात्र-छात्रों को IIT के इंजीनियरिंग College में प्रवेश मिलता है। Engineering में admission लेने के लिए वैसे तो State Level पर कई परीक्षाएं होती हैं किन्तु National level पर ली जाने वाले परीक्षाओं में से JEE एक है।

यह परीक्षा साल में चार बार आयोजित किया जाता है जो NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल, मई) महीने में आयोजित करायी जाती है। अगर आप इस प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप  IIT, NIT, CFTI आदि में B.E/ B.Tech/ B.Arch/ B.Plan मे दाख़िले प्राप्त कर सकते हैं। अभी कुछ समय से JEE को दो भागों में बाँटा गया है पहला JEE Main और दुसरा JEE Advanced.

JEE Main और JEE Advance में क्या अंतर है?

JEE Main और JEE Advanced दोनों एक ही परीक्षा के दो चरण है। सबसे पहले आपको IIT JEE Main परीक्षा पास करना होता है, उसके बाद आप Advanced में बैठ सकते हैं जिसको पास करने के बाद ही आपको IIT में एडमिशन मिल सकता है। और आजकल तो IIT के अलावा भी जो टोप कॉलेज हैं, वे भी JEE का स्कोर देखकर ही दाख़िला लेते हैं।

भारत में आपको Engineering College बहुत सारी मिल जाएगा लेकिन अगर आप भारत के Top College में अपना Admission करवाना चाहते हैं तो आपको JEE Main और JEE Advance के द्वारा आयोजित किया गया अगल-अलग प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने पड़ेंगे।

इस परीक्षा को Qualify करने के बाद आपका नामांकन भारत के Top IIT College से कर सकते हैं। इस दोनों में बस यही अंतर है कि यदि आप सिर्फ JEE Main Exam Qualify करते हैं तो आपका नामांकन NIT Institute में होगा। लेकिन यदि आप JEE Main और JEE Advance ये दोनों  परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपका नामांकन India’s के Top IIT College में होगा।

अंतर का आधार JEE MainJEE Advance
योग्यताJEE Main परीक्षा देने के लिए आप 12th में Physics, Maths और Chemistry से पास होना अनिवार्य है।JEE Advance की परीक्षा सिर्फ वही छात्र दे सकते है जिसने JEE Main परीक्षा को अच्छे अंक से Qualify किया हो।
नामांकनकेवल  JEE Main परीक्षा को पास से आपका नामांकन IIT और NIT College में होगा।JEE Main और JEE Advance ये दोनों परीक्षा पास करने के बाद आपका नामांकन भारत के गिने चुने Top IIT College में होगा।
प्रयासजेईई मैन्स परीक्षा आप 3 सालों तक दे सकते है,और JEE Main एग्जाम 1 साल में दो बार होते है। मतलब की कोई भी छात्र 6 बार JEE Main एग्जाम दे सकते है।जेईई एडवांस परीक्षा कोई भी छात्र 2 बार से ज्यादा नही दे सकता है. क्योंकि इसमें दो बार तक ही अनिवार्य है।

JEE Main Qualify Kaise Kare?

JEE Main Qualify करने के लिए आपको 11वीं कक्षा से ही तैयारी शुरू करनी होगी क्योंकि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसको पास करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको दिन में 4-5 घंटे पढ़ाई करनी होगी। इसके साथ ही आपको JEE Main की सिलेबस को समझना होगा। उसी के अनुसार आपको पढ़ाई करना होगा।

परीक्षा-पैटर्न को जानने के लिए आप पुराने प्रश्न-पत्र देखकर उन्हें बनाने का प्रयास कर सकते हैं। 11वीं और 12 वीं कक्षा की पुस्तके को अच्छे-से पढ़े क्योंकि JEE Main की परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रशन 11वी और 12 वी कक्षा से पूछे जाते हैं। तो आप जितना ज्यादा अपना पढ़ाई में समय देंगे उतना आच्छा होगा आपके लिए। घर में पढ़ाई करने के साथ-साथ किसी institute में जाकर तैयारी कर सकते है क्योंकि वहाँ पर आपको Syllabus के अनुसार पढ़ाया जाता है, उनके पास कई सालों का अनुभव भी होता है।

इसे भी पढ़ें: IIM में एडमिशन कैसे होता है?

Leave a Comment