नेल पोलिश हटाने के घरेलु उपाय और नुस्खे: Nail Polish Remover at Home

आजकल के फैशन lifestyle में लड़कियां single color nail polish के बजाय multicolor नेल पोलिश लगाती हैं, यानि हर उंगली के नाख़ून पर अलग-अलग रंग का नेल पेंट। और कुछ दिनों के बाद फिर हम इस सवाल पर अटक जाते हैं कि Nail Polish Remove Kaise Kare?

अधिकतम लड़कियां हर दुसरे-तीसरे दिन में अपना नेल पेंट बदलती रहती हैं। ऐसे में नेल पोलिश हटाने के लिए Nail Paint Remover का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर कभी Nail Polish Remover ख़त्म हो जाये, और आपको नेल पोलिश हटाना हो, तो नेल पोलिश हटाने के घरेलु उपाय आपके काम आ सकते हैं।

नेल पोलिश हटाने के घरेलु उपाय

घर पर नेल पोलिश हटाने के लिए कई उपाय मौजूद हैं। गर्म पानी, सिरका, deodorant और यहाँ तक कि toothpaste से भी आप काफ़ी आसानी से नेल पोलिश हटा सकते हैं। आइए सभी उपायों के बारे में एक-एक कर विस्तार से बात करते हैं।

Toothpaste se Nail Polish Remove Kaise Kare?

आप सोच रहें होंगे कि जिस टूथपेस्ट का प्रयोग रोज सुबह दांत साफ करने के लिए हम करते हैं, उससे Nail Polish Remove Kaise Kare?

  • नेल पोलिश हटाने के लिए आप अपने नाखूनों पर टूथपेस्ट लगा लें।
  • और 10-15 मिनट तक रखें।
  • उसके बाद रुई (cotton ball) से रगड़ कर साफ कर लें, नेल पेंट मिट जायेगा।

Deodorant se Nail Paint Kaise Hataye?

  • आप अपने नेल पेंट लगे नाखूनों पर deodorant का स्प्रे करें।
  • फिर जल्दी से रुई से साफ कर लें।
  • Deodorant में भी remover की तरह ही components होते है।
  • इसी कारण डिओडोरेंट से नाख़ून में लगे नेल पेंट हट जाते हैं।

सिरका से नेल पोलिश कैसे हटायें?

हमारे खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाला सिरका Nail Paint Remove करने में भी मदद कर सकता है।

  • इसके लिए थोड़े से सिरके में कॉटन बॉल को डुबो कर दो मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब सिरके में डुबोये कॉटन बॉल को लें और नाख़ून पर रगड़ें।
  • इससे नेल पोलिश आसानी से छुट जायेगा।

गर्म पानी से नेल पोलिश कैसे हटाये?

नेल पोलिश को हटाने के घरेलु नुश्के में गर्म पानी भी हैं. गर्म पानी से आसानी से Nail Paint हटा सकते हैं।

  • एक बर्तन में गर्म पानी लें।
  • इसमें अपने नाखूनों को 10-15 मिनट तक डुबो कर रखें।
  • उसके बाद हाथों को बाहर निकाले।
  • और तुरंत रुई या सूती कपडे से रगड़ लें, इससे भी नेल पोलिश पूरी तरह से साफ हो जायेगा।

Nail Polish se Nail Paint Kaise Remove Kare?

अब हम बात करेंगे नेल पोलिश हटाने के सबसे सरल घरेलू नुश्के के बारे में। कहते हैं न कि ‘लोहा ही लोहे को काटता है’. इसी तरह पुराने लगे नेल पोलिश को छुड़ाने के लिए नए नेल पोलिश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • Nail Polish Remove करने के लिए नेल पोलिश के ऊपर नया नेल पेंट लगायें।
  • उसके बाद तुरंत ही रुई (cotton ball) से रगड़ें।
  • ये प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराने से नेल पेंट पूरी तरह साफ हो जायेगा।
  • ध्यान रहें कि ऊपर से लगाया गया नेल पोलिश हल्के रंग का हो, नहीं तो नेल्स के आसपास की स्किन का रंग ख़राब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: एक दिन में कितना लीटर पानी पीना चाहिए?

Leave a Comment