Related Keywords Find Kaise Kare? Keywords Everywhere Tutorial in Hindi

अगर आपका एक ब्लॉग है, तो कोई भी पोस्ट लिखते समय आप keywords का काफी ध्यान रखते हैं। इसके अलावा एक ब्लॉग को गूगल में रैंक कराने के लिए related keywords भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं, जिसे हम LSI Keywords भी कहते हैं। तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Blog Writing ke liye Related Keywords Find Kaise Kare?

वैसे तो कई सारे paid keyword finder tools हैं, लेकिन आज मैं आपको एक फ्री टूल के बारे में बताऊँगा जिससे आप काफी आसानी से अपने Website Article Likhne ke liye Related Keywords Find कर सकते हैं।  तो पढ़ते रहिए इस लेख को अंत तक, और हम आपको बताएंगे keywords search करके के कुछ जबरदस्त तरीके।

Related Keywords Find Kaise Kare?

सबसे पहले हम बात करते हैं कि LSI/Related Keywords Kya Hota Hai? तो LSI का full-form ‘Latent Semantic Indexing’ होता है, जिसमें latent का मतलब ‘hidden’, semantic का मतलब ‘related’ और indexing का मतलब होता है सर्च इंजन में आपका ब्लॉग रैंक करना।

अब आपमें से काफी लोगों का सवाल होगा कि अगर हम किसी keyword से संबंधित कोई पोस्ट लिख रहे हैं, तो रिलेटेड कीवर्डस डालना क्यों जरूरी है? What’s the importance of related keywords in a blog? तो इससे गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में अच्छे-से idea लग जाता है कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक के बारे में है? इसी के साथ ही main keyword के अलावा आप जितने भी सम्बंधित कीवर्ड्स यूज़ करते हैं, उन कीवर्ड्स में भी आपका आर्टिकल गूगल पर रंक कर सकता है।

तो आज मैं आपको Keywords Everywhere टूल के बारे में बताने जा रहा हूँ जो एक Google Chrome Extension है, जिसके माध्यम से आप keyword searching काफ़ी आसानी से कर सकते हैं।

Keywords Everywhere Use Karne ka Tarika

  • सबसे पहले आप www.keywordseverywhere.com पर जाएँ।
  • उसके बाद Install for Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने chrome web store का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Add to chrome ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके Google Chrome के extension section में यह install हो जाएगा, जिसे आप extension icon पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Keywords Everywhere Setup Process

  • उसके बाद Keywords Everywhere पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करना है।
  • अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपको API Key पूछा जाएगा, और उसे पता करने के लिए आपको ऊपर में दिए हुए Get API Key केऑप्शन पर क्लिक करके अपना email ID देकर Email me the API key पर क्लिक करना है।

Related Keywords Find Kaise Kare

 

  • आपके email में एक मेल आएगा, जिसमें एक लिंक मिलेगा। उसमें क्लिक करने पर एक API Key मिलेगा, जो आपको कॉपी करके API section में paste करना है।
  • इस प्रकार आप काफ़ी आसानी से अपने Google chrome browser में Keywords Everywhere extension ko install कर सकते हैं।

SEO-friendly Related Keywords Search Kaise Kare?

इस extension को इंस्टॉल करने के बाद आप Google में कुछ भी keyword search करेंगे, तो right side आपको कई सारे related keywords मिल जाएँगे। नीचे वाले फ़ोटो में आप देख सकते हैं, मैंने एक टॉपिक सर्च किया है ‘How to find keywords‘ और दाईं तरफ कई सारे समबंधित कीवर्ड्स देखने को मिल जाएँगे। जैसे कि keyword search, finder and research tools.

Keywords Everywhere se Related Keywords Find Kaise Kare

इसे भी पढ़ें: Blogging se Kitne Paise Kama Sakte Hai?

Conclusion: Related Keywords Find Kaise Kare?

तो कुछ इस प्रकार आप Keywords Everywhere टूल का यूज़ करके काफ़ी आसानी से अपने ब्लॉग के लिए रिलेटेड कीवर्ड्स सर्च कर सकते हैं। अंत में मैं बस आपको यही कहना चाहूँगा कि अगर आप अपने blogs ko Google me rank कराना चाहते हैं, तो जितना हो सके उतने समबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें।

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। फिर भी SEO-friendly Website Articles likhene ke liye Keywords Find करने के सम्बंध में अगर आपका कोई भी सवाल हो, तो नीचे कॉमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद!

https://youtu.be/Bo6502s2G5g

Leave a Comment