BBMKU Examination Form Kaise Bhare? Semester I, II, III, IV, V, VI Exam Form Online

अगर आप BBMKU यानी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के छात्र/छात्रा हैं, तो आपको पता होगा कि अब PG & UG Semester I, II, III, IV, V, VI Examination Form Online ही fill-up किया जाता है। और यदि आपके कॉलेज ने खुद-से ही यह काम करने के लिए कहा है, तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि BBMKU Examination Form Online Kaise Bhare?

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि आप चाहे B.Sc. कर रहे हैं या B.Com./B.A सभी के लिए online exam form fill-up karne ka tarika बिलकुल समान है। आप Undergraduate Course (UG) में हो या Post Graduate (PG) आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप काफ़ी आसानी से अपने से ही ऑनलाइन परीक्षा फ़ॉर्म भर सकते हैं।

BBMKU Examination Form Online Process in Hindi

  • सबसे पहले आपको BBMKU का official वेबसाइट www.bbmkuniv.in ओपन करना है।

BBMKU Website Homepage

  • अब Examination Form पर क्लिक करके Login करना है। यदि आपका पहले से अकाउंट नहीं है, तो Create an account पर क्लिक करें; और पहले से है तो अपना username & password डालकर लॉगिन करें।
  • अगर आप मोबाइल में Google Chrome एप्प पर ओपन कर रहे हैं, तो सबसे पहले दाईं तरफ़ सबसे ऊपर 3 dots पर क्लिक करके Desktop site को ऑन कर लीजिए। तभी आपको Examination Form का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • इस वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाने के लिए आपका Name, Mobile Number, Email Address, Photo & Signature अपलोड करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Examination Form लिखा हुआ एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करने पर बताया जाएगा कि अभी PG/UG Semester I, II, III, IV, V, VI Online Exam Form आखिर किसका भरा रहा है?
  • उसमें क्लिक करने के बाद आपको अपना Course, Semester, Student Type & Roll Number डालने के बाद Search बटन पर क्लिक करना है।

BBMKU Examination Form Online Kaise Fill-up Kare

  • अब आपके सामने पूरा एक form खुलेगा, जिसमें आपके कुछ डिटेल्स पहले से ही भरे होंगे, और जो-जो नहीं भरे हैं सभी में आपको अपने डिटेल्स अच्छे-से भरकर Verify & Proceed पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Payment Section में जितना भी exam form charge है, वो आपको पता चल जाएगा। और फिर आप credit card/debit card/net banking जैसे online payment methods से पैसे भी दे सकते हो। और अंत में आपको एक रसीद भी मिल जाएगा, जिसे आप प्रिंट करके अपने कॉलेज में जमा कर सकते हो।
  • कुछ इस प्रकार आप काफ़ी आसानी से BBMKU PG & UG Semester I, II, III, IV, V, VI Examination Form Online भर सकते हैं।

BBMKU Online Admit Card Download Kaise Kare?

परीक्षा फ़ॉर्म भरने के बाद आपमें से काफ़ी लोगों का सवाल होगा कि Exam ke liye Admit Card Download Kaise Kare? तो इसके लिए भी आपको उसी वेबसाइट पर जाना है। www.bbmkuniv.in यहाँ पर Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Course & Semester पर क्लिक करना है।

फिर आपको Semester सेलेक्ट करके Roll Number डालकर Search पर क्लिक करना है। और आपके सामने आपका BBMKU Online Admit Card आ जाएगा, जो आप download करने के साथ-साथ प्रिंट भी कर सकते हैं।

Exam हो जाने के बाद जब result आ जाए, तो आप online result भी देख सकते हैं। बस अब आपको Result पर क्लिक करके अपना Course/Semester सेलेक्ट करके अपना Roll No. डालना है, और आपका रिज़ल्ट आपके सामने आ जाएगा।

Examination/Admit Card/Result के बारे में कैसे जानें?

ये तो मैंने आपको सभी प्रक्रियाएँ बता दीं, अब आपमें से काफ़ी लोगों का सवाल होगा कि हमारे कॉलेज में कब क्या-क्या हो रहा है इसके बारे में कैसे पता करें? तो सबसे पहले तो आप BBMKU Official Websites से updated रहें, जो हैं www.bbmku.ac.in और www.bbmkuniv.in यहाँ से आपको विश्वविद्यालय स्तर से पर हो रहे लगभग सभी गतिविधियों के बारे में पता चलते रहेगा। इसके अलावा आप जिस भी कॉलेज में हैं, तो अपने शिक्षकों और दोस्तों से जानकारी लेते रहें।

Leave a Comment